सिंघाड़ा गांव में हुआ भव्य कुश्ती दंगल, पहलवानों ने दिखाया दमखम.

Last Updated:March 15, 2025, 12:18 IST
Bharatpur News: दंगल में हिस्सा लेने के लिए सैकड़ों पहलवान पहुंचे जिनमें से कुछ नामी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ी भी थे. अखाड़े में उतरते ही पहलवानों ने अपने जोरदार दांव-पेंच दिखाने शुरू किए जैसे ही कुश्त…और पढ़ेंX
दंगल मे कुश्ती लड़ते हुए पहलवान
बयाना के प्रसिद्ध गांव सिंघाड़ा में हर साल की तरह इस बार भी कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन किया गया. इस ऐतिहासिक आयोजन में राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित कई राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया.अपनी कुश्ती प्रतिभा का प्रदर्शन किया परंपरागत रूप से हर वर्ष होली के बाद इस दंगल का आयोजन किया जाता है. जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक उमड़ पड़ते हैं
सिंघाड़ा गांव में कुश्ती दंगल की परंपरा कई दशकों से चली आ रही है. बुजुर्गों के अनुसार इस अखाड़े में पुराने समय से ही मशहूर पहलवान अपना दमखम दिखाते आए हैं. पहले यह आयोजन गांव के स्तर पर सीमित था. लेकिन समय के साथ यह एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का रूप ले चुका है. इस दंगल में भाग लेने वाले पहलवानों को गांव की कमेटी और स्थानीय लोग प्रोत्साहित करते हैं.
सिंघाड़ा के अखाड़े में गरजे पहलवानदंगल में हिस्सा लेने के लिए सैकड़ों पहलवान पहुंचे जिनमें से कुछ नामी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ी भी थे. अखाड़े में उतरते ही पहलवानों ने अपने जोरदार दांव-पेंच दिखाने शुरू किए जैसे ही कुश्ती शुरू हुई. दर्शकों ने तालियों और जयकारों से पहलवानों का हौसला बढ़ाया कुछ कुश्तियों में पहलवानों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. जहाँ चतुराई ताकत और तकनीक का शानदार प्रदर्शन किया गया खासकर हरियाणा और राजस्थान के पहलवानों के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे है.
हजारों दर्शक आयोजन का लुत्फ उठाने आएदंगल के अंत में विजेता पहलवानों को गांव की कमेटी और गणमान्य लोगों द्वारा सम्मानित किया. उन्हें नकद इनाम ट्रॉफी और शील्ड प्रदान की गई. कुछ स्थानीय व्यापारियों और समर्थकों ने भी पुरस्कार देने की घोषणा की विजेता पहलवानों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी मेहनत गुरुजनों के आशीर्वाद और नियमित अभ्यास को दिया. हर साल की तरह इस बार भी दंगल देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे अखाड़े के चारों ओर भारी भीड़ थी. ग्रामीणों के अलावा आसपास के शहरों और गांवों से भी हजारों दर्शक रोमांचक आयोजन का लुत्फ उठाने आए.
एक खेल नहीं बल्कि गांव की पहचानसिंघाड़ा का यह दंगल सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि गांव की पहचान और गौरव भी है. यह आयोजन युवा पीढ़ी को कुश्ती और पारंपरिक खेलों के प्रति प्रेरित करता है. इस दंगल के माध्यम से गांव और क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने में मदद मिलती है. आयोजकों का कहना है कि आने वाले वर्षों में इसे और बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना है.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 12:18 IST
homerajasthan
सिंघाड़ा गांव में आयोजित हुआ भव्य कुश्ती दंगल, पहलवानों ने दिखाए दमखम