National
Grandfather and grandson died in a road accident, chaos in the house | सड़क दुर्घटना में दादा और पोते की मौत, घर में मचा कोहराम

नई दिल्लीPublished: Jan 29, 2024 11:41:23 pm
Car Bike Road Accident :पंजाब के अरगोवाल गांव के पास सोमवार को कार और मोटरसाइकिल की भिडंत हो गई। इसमें दादा और पोते की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
Car Bike Road Accident :पंजाब के होशियारपुर-दसुआ रोड पर स्थित अरगोवाल गांव के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल की भिडंत हो गई। इस भिडंत में दादा और पोते की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 65 वर्षीय राजिंदर सिंह और उसके छह वर्षीय पोते लक्ष्य के तौर पर हुई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे घर में कोहराम मच गया। पूरे पिंड में चूल्हे नहीं जले।