Business
दादी का आइडिया…नाती की बहू की मेहनत, छोटे गांव में शुरू किया ये बिजनेस

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में वजीरगंज ब्लॉक के रायपुर गांव की कुसुम मौर्य ने स्वयं सहायता समूह की मदद से सिरका बनाने का बिजनेस शुरू किया है. आज लाखों का मुनाफा कमा रही हैं. आइए इनसे जानते हैं इनके सफर की कहानी के बारे में (रिपोर्टः रजनीश / गोंडा)