बाघेलखंड की सर्दी का सुपरफूड! दादी-नानी के सोंठ लड्डू बने विंटर एनर्जी का सबसे बड़ा सहारा, चर्चा में रेसिपी – Madhya Pradesh News

Last Updated:November 27, 2025, 06:06 IST
Satna News: सतना और बाघेलखंड क्षेत्र में ठंड बढ़ते ही सोंठ के लड्डू फिर से रसोई का अहम हिस्सा बन जाते हैं. सूखी अदरक, घी, गुड़ और मेवों से बने ये लड्डू शरीर को गर्माहट देते हैं और इसे आयुर्वेदिक हेल्थ पैक माना जाता है.
सतना. ठंड बढ़ते ही बाघेलखंड के घरों में दादी-नानी की पुरानी रसोई फिर से जीवंत हो उठी है. मौसम की करवट के साथ-साथ यहां का खानपान भी बदलता है और इसी बदलाव का सबसे स्वादिष्ट और पौष्टिक हिस्सा बनते हैं सोंठ के लड्डू. सूखी अदरक, देसी घी, गुड़ और मेवों से तैयार यह लड्डू न सिर्फ स्वाद में भरपूर होता है, बल्कि ठंड के मौसम में शरीर को मजबूती देने वाला पारंपरिक हेल्थ पैक भी माना जाता है. स्थानीय बुजुर्ग बताते हैं कि इन लड्डुओं की गर्माहट सर्दियों की सबसे बड़ी ढाल मानी जाती है.
दादी-नानी की रेसिपी की वैज्ञानिक ताकतसोंठ के लड्डू केवल परंपरा का हिस्सा नहीं बल्कि आयुर्वेद और देसी खानपान की वैज्ञानिक समझ का भी प्रमाण हैं. सोंठ की तासीर शरीर को भीतर से गरम रखती है, जबकि गुड़ प्राकृतिक एनर्जी का बेहतरीन स्रोत है. देसी घी पाचन को मजबूत बनाता है और मेवे शरीर में ताकत व स्टैमिना बढ़ाते हैं. इसलिए ठंड के मौसम में इन लड्डुओं का सेवन शरीर को संक्रमणों से बचाने में काफी मददगार माना जाता है.
स्थानीय लोगों की रसोई में कैसे बनते हैं सोंठ के लड्डूलोकल 18 से बातचीत में स्थानीय निवासी मीणा द्विवेदी ने बताया कि यह रेसिपी जितनी फायदेमंद है उतनी ही आसान भी. पहले 250 ग्राम गुड़, 100-100 ग्राम काजू और बादाम, तीन चम्मच सोंठ पाउडर, दो चम्मच अजवाइन और नारियल जैसे मेवे लिए जाते हैं. देसी घी गर्म कर सभी मेवों को हल्का सा तल लिया जाता है, फिर इन्हें खलबट्टे से भुरभुरा पीसकर, चाहे तो घी में भूना आटा भी मिलाया जा सकता है. इसके बाद गर्म गुड़ में मेवे डालकर अच्छी तरह मिलाया जाता है और मिश्रण को छोटे-छोटे लड्डू का आकार दिया जाता है.
सर्दियों के लिए ऊर्जा का भरोसेमंद साथीबाघेलखंड में सोंठ के लड्डू को केवल मिठाई नहीं बल्कि एक मौसमी औषधि माना जाता है. मौसम चाहे कितना भी ठंडा क्यों न हो यह पारंपरिक लड्डू पूरे दिन ऊर्जा बनाए रखने में मदद करता है. यही वजह है कि आज भी हर घर में सर्दियां शुरू होते ही यह देसी रेसिपी सबसे पहले याद की जाती है.
Anuj Singh
Anuj Singh serves as a Content Writer for MPCG (Digital), bringing over Two and Half Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has…और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for MPCG (Digital), bringing over Two and Half Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Satna,Madhya Pradesh
First Published :
November 27, 2025, 06:06 IST
homelifestyle
बाघेलखंड की सर्दी का सुपरफूड! दादी-नानी के सोंठ लड्डू बने विंटर एनर्जी



