सर्दियों में बालों का झड़ना और रूखापन करेगा गायब! दादी-नानी का नुस्खा, ऐसे बनाएं देसी तेल – Madhya Pradesh News

Last Updated:January 08, 2026, 23:33 IST
Hair Care Tips: नारियल तेल बालों और स्किन के लिए प्राकृतिक मॉइस्चराइजर माना जाता है. यह बालों को ठंडी हवा से होने वाले रूखेपन से बचाता है और नमी को लॉक करता है. वहीं करी पत्ते में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो खुजली, रूसी और स्कैल्प इंफेक्शन को कम करने में मददगार होते हैं.
सतना. सर्दियों का मौसम आते ही ठंडी हवाएं, कम नमी और बदलती जीवनशैली बालों पर सीधा असर डालने लगती है. इस मौसम में अधिकतर लोग रूखे, बेजान, टूटते और झड़ते बालों की समस्या से परेशान हो जाते हैं. महंगे शैंपू, सीरम और ट्रीटमेंट भी कई बार कोई खास असर नहीं दिखा पाते. ऐसे में बघेलखंड क्षेत्र की दादी-नानी का आजमाया हुआ देसी नुस्खा आज भी उतना ही असरदार माना जाता है, जितना पुराने समय में था. यह नुस्खा न केवल बालों की जड़ों को मजबूत करता है बल्कि सर्दियों में खोई हुई नमी और चमक भी वापस लाता है. लोकल 18 से बातचीत में मध्य प्रदेश के सतना की रहने वालीं मीणा द्विवेदी बताती हैं कि पुराने समय में उनकी दादी-नानी सर्दियों के दौरान घर में ही कुछ ही मिनटों में प्राकृतिक तेल तैयार कर लेती थीं. उस दौर में न तो केमिकल प्रोडक्ट्स थे और न ही पार्लर ट्रीटमेंट, फिर भी महिलाओं के बाल लंबे, घने और चमकदार हुआ करते थे. इसका कारण था नारियल तेल और मीठी नीम यानी करी (कड़ी) पत्ते से बना यह देसी ऑयल, जिसे हफ्ते में दो बार नियमित रूप से लगाया जाता था.
उन्होंने कहा कि नारियल तेल बालों और त्वचा के लिए प्राकृतिक मॉइस्चराइजर माना जाता है. यह ठंडी हवा से होने वाले रूखेपन से बचाता है और बालों की नमी को लॉक करता है. वहीं मीठी नीम यानी कड़ी पत्ते में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो रूसी, खुजली और स्कैल्प इंफेक्शन को कम करने में मदद करते हैं. दोनों का मिक्सचर न सिर्फ बालों को पोषण देता है बल्कि मालिश के दौरान रक्त संचार बढ़ाकर सिर की त्वचा को गर्माहट भी देता है, जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है.
ऐसे बनाएं पांच मिनट में देसी हेयर ऑयलउन्होंने आगे कहा कि इस देसी नुस्खे को बनाना बेहद आसान है और इसके लिए किसी खास सामग्री की जरूरत नहीं पड़ती. सबसे पहले ताजी मीठी नीम की पत्तियां (करी पत्ता) लें और उन्हें अच्छे से धोकर छांव में सुखा लें ताकि उनमें मौजूद नमी खत्म हो जाए. अब एक पैन में जरूरत के अनुसार नारियल तेल डालकर हल्की आंच पर गर्म करें. तेल गरम होने पर उसमें नीम की पत्तियां डाल दें और धीमी आंच पर 5 से 7 मिनट तक पकने दें. ध्यान रखें कि तेल को तेज आंच पर न पकाएं. जब पत्तियों का अर्क तेल में आ जाए और तेल का रंग थोड़ा गहरा दिखने लगे, तब गैस बंद कर दें. तेल को ठंडा होने दें और फिर पत्तियों को छानकर एक साफ कांच के जार में भर लें.
इस्तेमाल का सही तरीका और फायदेइस तेल को हल्का गुनगुना करके हफ्ते में दो बार बालों की जड़ों में अच्छी तरह मालिश करें. चाहें तो इसे रातभर लगाकर सुबह धो सकते हैं. नियमित इस्तेमाल से रूसी और दोमुंहे बालों की समस्या कम होती है, बाल मजबूत बनते हैं और उनमें प्राकृतिक चमक और घनापन आता है. सर्दियों में यह देसी नुस्खा बालों की सेहत का सच्चा रक्षक बनकर काम करता है.
About the AuthorRahul Singh
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
Location :
Satna,Madhya Pradesh
First Published :
January 08, 2026, 23:33 IST
homelifestyle
न महंगे शैंपू और न पार्लर ट्रीटमेंट, बालों के लिए वरदान दादी-नानी का ये नुस्खा
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



