Rajasthan
Grant will be given for establishment of fruit and spice garden | फल एवं मसाला बगीचे की स्थापना के लिए मिलेगा अनुदान
जयपुरPublished: Jul 10, 2023 06:25:41 pm
प्रदेश के किसानों को फल एवं मसाला बगीचे की स्थापना पर अनुदान मिलेगा।
CM ashok gehlot
जयपुर। प्रदेश के किसानों को फल एवं मसाला बगीचे की स्थापना पर अनुदान मिलेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनुदान के लिए 23.79 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। इस निर्णय से किसानों को फल एवं मसाला बगीचे लगाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। वर्ष 2023-24 में 7609 हैक्टेयर क्षेत्र में फल बगीचे के लिए 22.40 करोड़ रुपए तथा 2527 हैक्टेयर क्षेत्र में मसाला बगीचे के लिए 1.39 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा।