दिल्ली: आंख में अंगूर जैसा ट्यूमर, सर्जरी से बची मरीज के आंखों की रोशनी

Last Updated:November 27, 2025, 20:22 IST
आंखों में सूजन या दर्द की समस्या को यदि हल्के में लेते हैं, तो सावधान हो जाएं. हाल ही में एक 33 साल के युवक के आंख को इन्हीं लक्षणों के कारण ऑपरेट करना पड़ा, जिसमें डॉक्टर को अंगुर के साइज जितना बड़ा ट्युमर मिला. 
दिल्ली में 33 साल के एक व्यक्ति की आंख से अंगूर के आकार का ट्यूमर मिला है. समस्या की शुरुआत आंख में हल्के दर्द और सूजन के साथ शुरू हुई थी, जिसे डॉक्टर ने पहले थायराइड समझकर ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन जब आंख में परेशानी बढ़ने लगी तो डॉक्टर तुरंत हरकत में आए, जिसके बाद एमआरआई करवाया गया जिसमें अंगुर जितना बड़ा ट्युमर दिखा.
पंचशील पार्क स्थित मैक्स मल्टी स्पेशियलिटी सेंटर के डॉ. ऋतुराज बरुआ ने बताया कि शुरु में जब मरीज आंख की सूजन और ‘प्रोप्टोसिस’ यानि आंख के बाहर निकलने जैसी स्थिति के साथ आए, तो उनकी जांच थायरॉइड समस्या के लिए की गई. लेकिन जब लक्षण बढ़े तो डिटेल्ड इमेजिंग जांच में पता चला कि आंख की पुतली के पीछे ढाई सेंटीमीटर का ट्यूमर है जो ऑप्टिक नर्व पर दबाव डाल रहा था.
हमेशा के लिए जा सकती थी आंख की रोशनीडॉ. बरुआ ने कहा कि अगर समय रहते इलाज न किया जाता तो इस ट्यूमर की वजह से मरीज की दृष्टि स्थायी रूप से प्रभावित हो सकती थी. ऐसे गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सर्जरी की और सफलतापूर्वक ट्यूमर को निकाल दिया. डॉक्टर ने ये भी बताया कि आंख में ट्यूमर कई प्रकार के होते हैं, जो बिनाइन या कैंसरस हो सकते हैं. आंख के अंदर बनने वाले ट्यूमर को जल्द पहचानकर समय पर इलाज करना बहुत जरूरी है ताकि आंखों की रोशनी बनी रहे.
तुरंत लें डॉक्टर से सलाहयह घटना हमें आंखों की किसी भी असामान्य समस्या को नजरअंदाज न करने और समय पर विशेषज्ञ से जांच व इलाज कराने के फायदे को बताती है. जैसा की डॉक्टर ने बताया अगर दर्द या सूजन जैसी समस्या हो तो तुरंत जांच कराएं ताकि गंभीर समस्याओं का पता चल सके और सही इलाज किया जा सके.
शारदा सिंहSenior Sub Editor
शारदा सिंह बतौर सीनियर सब एडिटर Hindi से जुड़ी हैं. वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट्स बनाने में एक्सपर्ट हैं. शारदा पिछले 5 सालों से मीडिया …और पढ़ें
शारदा सिंह बतौर सीनियर सब एडिटर Hindi से जुड़ी हैं. वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट्स बनाने में एक्सपर्ट हैं. शारदा पिछले 5 सालों से मीडिया … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 27, 2025, 20:22 IST
homelifestyle
आंखों में हल्का दर्द- सूजन, थायराइड के लक्षण के पीछे छिपा मिला ट्युमर



