Gravel mafia ran away dumper from police station by second key in Dungarpur of Rajasthan rjsr

डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले में बजरी माफियाओं (Gravel Mafia) की दबंगई इस कदर बढ़ गई है कि पुलिस (Police) अब उसके सामने बेबस नजर आने लगी है. ताजा मामला आसपुर थाना इलाके का है. वहां बजरी माफिया पुलिस द्वारा जब्त किये गये बजरी से भरे डंपर के दूसरी चाबी लगाकर थाने से ले गये और पुलिस देखती रह गई. इस मामले में अब पुलिस ने 3 दबंगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पंहुचाने और थाने से डंपर चोरी का केस दर्ज किया गया है.
आसपुर थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि शुक्रवार रात के समय डीएसपी भवानीसिंह गश्त पर थे. उस समय आसपुर थाने के सामने बस स्टैंड के पास उन्होंने अवैध बजरी से भरा एक डंपर पकड़ा था. डंपर चालक के पास बजरी ले जाने को लेकर कोई कागज नहीं थे. इस पर डीएसपी ने बजरी के डंपर को थाने पर खड़ा करवा दिया. इस दौरान डंपर का चालक वहां से भाग गया.
पुलिस ने पीछा किया लेकिन पकड़ नहीं पाये
थानाधिकारी ने बताया कि डंपर को थाने के पिछवाड़े की तरफ खड़ा करवाया था. कुछ देर बाद डंपर मालिक सुमेर सिंह निवासी रामा, दिग्विजय सिंह निवासी करेलिया और चालक तीनों डंपर के पास आये और उसके दूसरी चाबी लगाकर उसे थाने से भगा ले गए. डंपर को ले जाते समय पुलिस को इसकी भनक लग गई थी. इस पर पुलिस ने डंपर का पीछा करने का प्रयास भी किया, लेकिन बजरी माफिया रात के अंधेरे में डंपर को भगा ले गए.
डंपर का नहीं लगा अभी तक कोई सुराग
थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि डंपर मालिक सुमेर सिंह, दिग्विजय सिंह और चालक के खिलाफ बजरी से भरा डंपर चोरी करने और राजकार्य मे बाधा का केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. डंपर की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक उसका पता नही चल सका है.
थानों से कई बार चोरी हो चुके हैं जब्तशुदा वाहन
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पूर्व में भी कई ऐसे मामले आ चुके हैं जब दबंग पुलिस के सामने ही अपनी दबंगाई दिखा जाते हैं और वह कुछ नहीं कर पाती. पूर्व में थानों में जब्त किये गये वाहनों की चोरी के भी कई मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन इस बार डूंगरपुर में तो दबंगों ने तो सभी हदें पार करते हुये जब्त किया गया डंपर ही चुरा लिया.
आपके शहर से (डूंगरपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Crime in Rajasthan, Rajasthan latest news, Rajasthan News Update, Rajasthan police