Sports
टीम इंडिया की हार पर ऑस्ट्रेलियाई फैन की शानदार कॉमेंट्री

December 30, 2024, 16:44 ISTcricket NEWS18HINDI
मेलबर्न.टीम इंडिया की हार पर भारतीय फैंस जहां बेहद दुखी है वहीं ऑस्ट्रेलियाई फैंस जमकर जश्न मना रहे है. मैदान के बाहार एक ऑस्ट्रेलियाई महिला फैन ने टीम इंडिया की हार पर रैप बनाया और फिर 5 दिन के खेल को 50 सेकेंड की कॉमेंट्री में समझाया. ऑस्ट्रेलियाई फैंस का मानना है कि विराट कोहली और सैम के बीच जो टक्कर पहले दिन हुई उसने ऑस्ट्रेलियाई टीम को एकजुट कर दिया जिसका असर मैच में भी दिखा.