Irfan Pathan slams fake news spreaders: इरफान पठान ने युद्ध के समय फेक न्यूज फैलाने वालों को लताड़ा

Last Updated:May 10, 2025, 14:09 IST
Irfan Pathan slams fake news spreaders इरफान पठान ने युद्ध के समय फेक न्यूज फैलाने वालों को लताड़ा, कहा ये जवानों का अपमान है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को सबक सिखाया है.
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने फेक न्यूज फैलाने वालों को लगाई लताड़
हाइलाइट्स
इरफान पठान ने युद्ध के समय फेक न्यूज फैलाने वालों को लताड़ा.इरफान ने कहा, फेक न्यूज फैलाना जवानों का अपमान है.भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को सबक सिखाया.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त जैसा माहौल चल रहा है उसे लेकर हर कोई चिंतित है. सब हमारे देश के वीर जवानों की बहादुरी की सराहना करते नहीं थक रहे. ऐसे समय में भी कुछ लोग हैं जो उल्टी सीधी बातें कर रहे हैं. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने उन तमाम लोगों को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा है जो युद्ध के संवेदनशील घड़ी में फेक न्यूज फैला रहे हैं.
पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकी हमला कर उनकी जान लेना पाकिस्तान को महंगा पड़ा है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाया है. भारतीय सेना ने पड़ोसी देश के हर के नापाक मंसूबे को नाकाम किया है जिससे पूरा देश बौखलाया हुआ है. भारत के जबरदस्त पलटवार से पाकिस्तान को हिला हुआ है लेकिन भारत में ही मौजूद कुछ लोग इसको लेकर झूठी खबरें फैला रहे हैं. भारत को पाकिस्तान की तरफ से कितना नुकसान पहुंचाया गया और जवानों सहित लड़ाकू विमान मार गिराने की गलत खबर पर इरफान पठान भड़के हुए हैं.
If you are spreading fake news in the times of war, you are disrespecting our jawans who are fighting for our country 🇮🇳
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 10, 2025