ITBP में नौकरी पाने का शानदार अवसर, 12वीं पास करें आवेदन, 92000 से अधिक है सैलरी
ITBP Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना हर कोई देखता है. इसके लिए आईटीबीपी ने ग्रुप ‘C’ (गैर-राजपत्रित और गैर-मंत्रालयिक) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जो कोई भी इन पदों पर आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू होगी.
आईटीबीपी के इस भर्ती के माध्यम से कुल 20 पदों पर बहाली की जाने वाली है. जो कोई भी इन पदों के लिए अप्लाई करने का विचार कर रहे हैं, तो 26 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
आईटीबीपी में इन पदों पर होगी बहालीअसिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (प्रयोगशाला तकनीशियन)- 7 पदअसिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (रेडियोग्राफर)- 3 पदअसिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ओटी तकनीशियन)- 1 पदअसिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (फिजियोथेरेपिस्ट)- 1 पदहेड कांस्टेबल (केंद्रीय नसबंदी कक्ष सहायक)- 1 पदकांस्टेबल (चपरासी)- 1 पदकांस्टेबल (टेलीफोन ऑपरेटर सह रिसेप्शनिस्ट)- 2 पदकांस्टेबल (ड्रेसर)- 3 पदकांस्टेबल (लिनन कीपर)- 1 पद
आईटीबीपी में नौकरी पाने की क्या है आयु सीमा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (प्रयोगशाला तकनीशियन/रेडियोग्राफर): 20 वर्ष से 28 वर्षअन्य सभी पद: 18 वर्ष से 25 वर्ष
आईटीबीपी में फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्कसामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 100 रुपयेमहिला, अनुसूचित जनजाति (ST), और भूतपूर्व सैनिक के लिए आवेदन शुल्क: छूट (शून्य)
आईटीबीपी में नौकरी पाने की योग्यताउम्मीदवार जो कोई भी आईटीबीपी के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कक्षा 12वीं पास होने के साथ आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित ट्रेड का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
ITBP में चयन होने पर मिलेगी सैलरीसैलरी लेवल-5: 29,200 रुपये से 92,300 रुपयेसैलरी लेवल-4: 25,500 रुपये से 81,100 रुपयेसैलरी लेवल-3: 21,700 रुपये से 69,100 रुपयेयहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनITBP Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकITBP Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
ऐसे होगा सेलेक्शनफिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)लिखित परीक्षाडॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशनप्रैक्टिकल एग्जामिनेशन (प्रासंगिक पदों के लिए)डिटेल मेडिकल टेस्ट (DME) और यदि आवश्यक हो, रिव्यू मेडिकल टेस्ट (RME)
ये भी पढ़ें…CRPF स्कूल में कैसे मिलते है एडमिशन, क्या-क्या है सुविधाएं? जानें फीस से लेकर एज लिमिट
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, ITBP jawan, Jobs
FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 14:09 IST