ऑयल इंडिया में नौकरी पाने का शानदार अवसर, नहीं देनी है कोई लिखित परीक्षा, बेहतरीन है मंथली सैलरी

OIL India Recruitment 2024: ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का बना रहे हैं, तो आपके लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए ऑयल इंडिया ने इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक (एसी और आर) और एसोसिएट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो ऑयल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
ऑयल इंडिया के इस भर्ती के माध्यम से कुल 40 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी ऑयल इंडिया के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे 21 अक्टूबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए सभी बातों को गौर से पढ़ें.
ऑयल इंडिया में भरे जाने वाले पदइलेक्ट्रीशियन: 18 पदमैकेनिक (एसी और आर): 2 पदएसोसिएट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 20 पद
ऑयल इंडिया में नौकरी पाने की क्या है आयु सीमाजनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा: 20 वर्ष से 35 वर्षओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा: 20 वर्ष से 38 वर्षएससी/एसटी कैटेगरी वालों के लिए आयुसीमा: 20 वर्ष से 40 वर्ष
ऑयल इंडिया में चयन होने पर मिलेगी सैलरीचयनित उम्मीदवारों को मंथली सैलरी के रूप में आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार एक निश्चित और एक परिवर्तनीय पारिश्रमिक भुगतान किया जाएगा.
ऑयल इंडिया में ऐसे होगा चयन ऑयल इंडिया के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन वॉक-इन प्रैक्टिकल/स्किल टेस्ट और व्यक्तिगत मूल्यांकन के माध्यम से की जाएगी. इस प्रक्रिया के लिए किसी भी उम्मीदवार को यात्रा भत्ता (टीए/डीए) नहीं दिया जाएगा.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनOIL India Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकOIL India Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
ऑयल इंडिया के लिए अन्य जानकारीजो कोई भी ऑयल इंडिया के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें वॉक-इन इंटरव्यू के लिए निम्नलिखित तिथियों पर ऑयल इंडिया के कर्मचारी कल्याण कार्यालय, नेहरू मैदान, दुलियाजान में उपस्थित होना होगा.
ये भी पढ़ें…NIT से B.Tech, IIM से किया MBA, प्राइवेट नौकरी छोड़ शुरू की UPSC की तैयारी, चौथी बार में ऐसे बनीं IAS Officerराजस्थान पुलिस कांस्टेबल का फाइनल रिजल्ट police.rajasthan.gov.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें चेक
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 19:14 IST