आईफा 2025 में शामिल होने का शानदार मौका, ‘पोज लाइक ए स्टार’ प्रतियोगिता में जीतें टिकट, ये रखी गई है शर्त

उदयपुर:- आगामी 8 और 9 मार्च को जयपुर के एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले आईफा अवार्ड 2025 के लिए राजस्थान पर्यटन विभाग ने एक अनूठी सोशल मीडिया प्रतियोगिता ‘पोज लाइक ए स्टार’ लॉन्च की है. इस प्रतियोगिता में भाग लेकर सिनेमा प्रेमी आईफा शो का टिकट जीत सकते हैं. प्रतिभागियों को राजस्थान के किसी प्रसिद्ध किले, महल, ऐतिहासिक गलियों या सांस्कृतिक स्थलों पर बॉलीवुड के किसी प्रसिद्ध दृश्य या पोज को रीक्रिएट करना होगा. इसके बाद उस तस्वीर या वीडियो को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट करना होगा और कैप्शन में “Recreating Indian Cinema Magic in Rajasthan” लिखना अनिवार्य होगा.
कैसे होगा विजेताओं का चयन?प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 2 मार्च है, और विजेताओं की घोषणा 5 मार्च को की जाएगी. टॉप 5 विजेताओं को आईफा 2025 का टिकट मिलेगा. विजेता का चयन कुछ मापदंडों पर किया जाएगा. ऐतिहासिक स्थलों का रचनात्मक उपयोग सोशल मीडिया पर लाइक्स, कमेंट्स और शेयर की संख्या प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नियम:-1. प्रतिभागी को अपनी मौलिक तस्वीर या वीडियो अपलोड करनी होगी.2. कॉपीराइटेड कंटेंट स्वीकार नहीं किया जाएगा.3. पोस्ट में @RajasthanTourism और @IIFA को टैग करना अनिवार्य होगा.4. #PoseLikeAStar, #IIFA2025, #LightsCameraRajasthan हैशटैग का उपयोग करना होगा.5. तस्वीर या वीडियो में राजस्थान की संस्कृति और सिनेमा की भव्यता झलकनी चाहिए.
आईफा 2025 से पहले उदयपुर में हुई शूटिंगआईफा अवार्ड्स की प्री-इवेंट शूटिंग हाल ही में उदयपुर में आयोजित की गई थी. इस दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा तन्ना और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुखमनी गंभीर ने सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछोला झील पर शूटिंग की. इस शूटिंग का उद्देश्य उदयपुर की कला, संस्कृति, हेरिटेज और खानपान को प्रमोट करना था.
ये भी पढ़ें:- छावा फ़िल्म की शान बनी जोधपुर की पगड़ी! आर्टिस्ट ने किया ऐतिहासिक कमाल, छत्रपति संभाजी का बढ़ाया मान
उदयपुर: बॉलीवुड फिल्मों की पसंदीदा शूटिंग लोकेशनराजस्थान का ऐतिहासिक शहर उदयपुर कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए प्रसिद्ध रहा है. यहां रामलीला, ये जवानी है दीवानी, धड़क, धमाल, यादें जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. अगर आप भी सिनेमा के दीवाने हैं और आईफा 2025 में शामिल होना चाहते हैं, तो यह प्रतियोगिता आपके लिए सुनहरा मौका है. जल्दी करें और 2 मार्च से पहले अपनी पोस्ट शेयर करें.
Tags: Local18, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : February 25, 2025, 15:31 IST