Business

फरीदाबाद के इन दो सैक्टरों में कटने वाले हैं शानदार प्लॉट, विला और फ्लोर बनाने का होगा मौका, शुरू होगा ये प्रोजेक्ट you can buy plots in two sectors of faridabad 98 and 99a for villa and flat

Last Updated:October 10, 2025, 02:54 IST

Faridabad Property news: फरीदाबाद में घर बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका आ रहा है. यहां के दो सैक्‍टरों में आप शानदार प्‍लॉट खरीद सकते हैं और अपनी पसंद के अनुसार व‍िला या फ्लैट बना सकते हैं. यहां 62 एकड़ जमीन पर जल्‍द ही प्‍लॉटिंग शुरू होने वाली है, इसके लिए न‍ियोल‍िव ने समझौता क‍िया है.

ख़बरें फटाफट

फरीदाबाद के इन दो सैक्टरों में कटने वाले हैं शानदार प्लॉट, विला और फ्लोर....फरीदाबाद में कटने वाले हैं नए प्‍लॉट. Faridabad Plots: दिल्ली-एनसीआर में फरीदाबाद एक जबर्दस्त रेजिडेंशियल इलाके के रूप में उभरकर सामने आ रहा है. फरीदाबाद ही ऐसा शहर है जो दिल्ली, बल्लभगढ़, गुरुग्राम, नोएडा और अब एफएनजी के माध्यम से गाजियाबाद सहित एनसीआर के लगभग सभी शहरों से महज कुछ मिनटों की दूरी पर जुड़ चुका है. कभी इंडस्ट्रीज के लिए पॉपुलर यह शहर अब नौकरीपेशा लोगों के रहने के लिए सबसे पहली पसंद बनता जा रहा है. इसकी वजह है इस शहर बेहतरीन कनेक्टिविटी.

अब इस शहर के दो प्रमुख सेक्टरों में प्लॉटिंग होने वाली है.फरीदाबाद के सेक्टर 98 और सेक्टर 99ए में रियल एस्टेट कंपनियां प्लॉट काटने की तैयारी कर चुकी हैं. इसे लेकर लगातार परियोजनाओं की घोषणाएं हो रही हैं. बताया जा रहा है कि इन सैक्टरों में रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल दोनों प्रकार के यानि मिक्स्ड यूज प्लॉट डेवलप किए जाएंगे. इसी को लेकर हाल ही में रियल एस्टेट कंपनी नियोलिव ने फरीदाबाद, एनसीआर में 62 एकड़ जमीन के मिक्स्ड-यूज़ प्लॉटेड डेवलपमेंट के लिए मैनेजमेंट एग्रीमेंट किया है. यह कंपनी यहां लगभग 2300 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है.

फ़रीदाबाद के सेक्टर 98 और 99ए इसलिए भी महत्वपूर्ण सेक्टर्स हैं क्योंकि यहां दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी मौजूद है. साथ ही यहां से दिल्ली और नोएडा केवल आधे घंटे में पहुंचा जा सकता है. यहां से इन दोनों ही शहरों के लिए जबर्दस्त कनेक्टिविटी है, वहीं आने वाले दिनों में ग्रेटर नोएडा के लिए भी यात्रा का समय एफएनजी से घटने वाला है. इन सैक्टरों को पॉश रेजिडेंशियल इलाकों की तरह विकसित किया जा रहा है, यही वजह है कि यहां कटने वाले प्लॉटों में लोग प्रीमियम विला या फ्लोर का निर्माण कर सकेंगे.

इन सैक्टरों में मॉडर्न लाइफस्टाइल की सभी जरूरतें जैसे रिटेल सुविधाएं, क्षेत्र का प्रमुख थीम-आधारित विकास और अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्लब हाउस आदि विकसित किए जाएंगे. रहने वाले निवासी इस परियोजना में सुरक्षित, आधुनिक और टिकाऊ जीवन का अनुभव कर सकेंगे. यह विकास भव्य और अनूठा होगा, जो आधुनिक जीवनशैली और बेहतरीन सुविधाओं का वादा करता है.

नियोलिव के संस्थापक और सीईओ मोहित मल्होत्रा ने कहा, ‘फरीदाबाद में प्लॉटिंग नियोलिव के लिए एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है क्योंकि हम एनसीआर के सबसे तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्रों में अपनी अब तक की सबसे बड़ी परियोजना की शुरुआत कर रहे हैं.’

बता दें कि दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर के चालू होने के साथ, फरीदाबाद एनसीआर (NCR) के सबसे तेजी से विकसित हो रहे माइक्रो-मार्केट्स में से एक बन गया है.हाल के वर्षों में, शहर में प्रीमियम प्लॉटेड आवासीय परियोजनाओं की मांग में तेजी देखी गई है.अमृता अस्पताल जैसे विश्वस्तरीय अस्पताल और ग्रेड ‘ए’ शिक्षण संस्थान सहित शहर का मजबूत सामाजिक बुनियादी ढांचा इसे एनसीआर में अगले बड़े विकास हब के रूप में स्थापित कर रहे हैं.

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi..com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi..com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

October 10, 2025, 02:54 IST

homebusiness

फरीदाबाद के इन दो सैक्टरों में कटने वाले हैं शानदार प्लॉट, विला और फ्लोर….

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj