Greater Nagar Nigam Jaipur General Assembly Mayor Saumya Gurjar | दो साल बाद हो रही है बजट बैठक, विधानसभा सत्र से पहले बुलाई, 1189 करोड़ का बजट

जयपुरPublished: Jan 17, 2024 04:13:15 pm
Nagar Nigam Jaipur: ग्रेटर नगर निगम की छठी साधारण सभा की बैठक गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में होगी, इसमें वित्तीय वर्ष 2024—25 का बजट पेश किया जाएगा। ग्रेटर निगम में दो साल बजट बैठक हो रही है, जो 19 जनवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से पहले बुलाई गई है।
दो साल बाद हो रही है बजट बैठक, विधानसभा सत्र से पहले बुलाई, 1189 करोड़ का बजट
जयपुर। ग्रेटर नगर निगम की छठी साधारण सभा की बैठक गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में होगी, इसमें वित्तीय वर्ष 2024—25 का बजट पेश किया जाएगा। ग्रेटर निगम में दो साल बजट बैठक हो रही है, जो 19 जनवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से पहले बुलाई गई है। बैठक में कई मदों में बजट में कटौती की गई है, जबकि सफाई, गैराज जैसे मदों में बजट बढ़ाया गया है। एक दिन पहले ही वित्त समिति की बैठक में इस बजट को स्वीकृति दी गई, अब इसे बोर्ड बैठक में पेश किया जाएगा। पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस बार 199 करोड़ रुपए का अधिक बजट पेश किया जाएगा।