Rajasthan
Greater Nagar Nigam Jaipur Illegal parking Place | Jaipur: पनप रहे पार्किंग माफिया, खुलेआम जनता से ‘लूट’, बना लिए मनमर्जी के अवैध पार्किंग स्थल

जयपुरPublished: Dec 01, 2023 05:27:24 pm
Greater Nagar Nigam Jaipur: राजधानी में पार्किंग माफिया पनप रहे है, जो खुलेआम जनता को पार्किंग के नाम पर ‘लूट’ रहे हैं। कुछ जगहों पर इन माफियाओं ने मनमर्जी के पार्किंग स्थल बना लिए है।
Jaipur: पनप रहे पार्किंग माफिया, खुलेआम जनता से ‘लूट’, बना लिए मनमर्जी के अवैध पार्किंग स्थल
जयपुर। राजधानी में पार्किंग माफिया पनप रहे है, जो खुलेआम जनता को पार्किंग के नाम पर ‘लूट’ रहे हैं। कुछ जगहों पर इन माफियाओं ने मनमर्जी के पार्किंग स्थल बना लिए है, जहां नगर निगम के नाम पर अवैध पर्चियां काटकर जनता से 20 रुपए से लेकर 40 रुपए प्रतिघंटा के हिसाब से पार्किंग शुल्क वसूल किया जा रहा है। अगर गाड़ी एक घंटा से अधिक खड़ी रहती है तो 100 से 150 रुपए वसूल किए जा रहे है, जबकि जिम्मेदार आंखे मूंदे बैठे है।