पाली: कंटीली झाड़ियों में मिली 15 दिन की बच्ची, पुलिस कर रही जांच

Agency: Chhattisgarh
Last Updated:February 13, 2025, 16:26 IST
पाली शहर में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जहां नवजात बच्ची को श्रृंगार कर कंटीली झाड़ियों में छोड़ दिया गया. जब एक किसान को बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी तो पहले वह हैरान रह गया बाद में वहां पहुंचा तो देखा …और पढ़ेंX
बच्ची का ट्रीटमेंट करते डॉक्टर
हाइलाइट्स
पाली में 15 दिन की बच्ची झाड़ियों में मिली.किसान ने बच्ची को बचाकर अस्पताल पहुंचाया.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पाली. पाली शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला आया है जहां कोई एक नवजात बच्ची को बकायदा अच्छे कपड़े पहना कर और विशेष श्रृंगार करके झाड़ियों में छोड़कर चला गया. इस बच्ची के रोने की आवाज एक किसान को सुनाई दी, जिसके बाद वह वहां पहुंचा तो देखकर हैरान हैरान रह गया. माता पिता करीब 15 दिन की इस बच्ची को इस तरह कटीली झाड़ियों में छोड़कर चले गए. यह घटना हैरान कर देने वाली इसलिए भी है कि जब माता पिता को बच्ची को छोड़कर जाना था तो इस तरह श्रृंगार करके छोड़कर जाने के पीछे की क्या वजह रही? फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
पाली में मां-बाप करीब 15 दिन की बच्ची को कंटीली झाड़ियों में छोड़ कर चले गए. रास्ते से गुजर रहे एक किसान ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो उसे उठाकर अपने सीने से लगा लिया. पानी और दूध पिलाकर चुप कराया. बच्ची को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां बच्ची की हालत खतरे से बाहर है. ग्रामीण ओमप्रकाश मेघवाल की मानें तो मासूम को अच्छे कपड़े और पैरों में मौजे पहन रखे थे. बेबी टॉवल में लिपटा कर उसे छोड़ा गया. उसके बाल बनाए हुए थे और आंखों में काजल भी लगाया हुआ था. पूरा श्रृंगार कर उसे परिजन उसे झाड़ियों में छोड़कर चले गए.
इस तरह कंटीली झाड़ियों में मिली बच्चीग्रामीण ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में किसान इकलास खान सिंधी बाइक पर अपने खेत से निम्बाहेड़ा स्थित घर की ओर जा रहे थे. भालेलाव-निम्बाहेड़ा गांव के बीच झाली के पास उन्हें जंगल की कंटीली झाड़ियों के बीच बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. झाड़ियों में जाकर देखा तो एक मासूम रो रही थी. उन्होंने तुरंत उसे संभाला और निंबाड़ा, भालेलाव, निम्बली के ग्रामीणों को सूचना दी.
डॉक्टर्स बच्ची की कर रहे जांचबांगड अस्पताल के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ आरके विश्नोई की मानें तो बच्ची का जन्म करीब 15 दिन पहले हुआ है. बच्ची का वजन 2.6 KG है. प्रारंभिक जांच में वह स्वस्थ नजर आ रही है. फिर भी आवश्यक जांचें करवा रहे हैं, जिससे पता चल सके कि उसे किसी तरह का इन्फेक्शन या कोई बीमारी तो नहीं है.
Location :
Pali,Korba,Chhattisgarh
First Published :
February 13, 2025, 15:46 IST
homerajasthan
झाड़ियों से अचानक आई रोने की आवाज, किसान पहुंचा तो देखकर रह गया दंग