Rajasthan
greater nagar nigam waiting for hooper news jaipur Swachch Bharat | हूपर के इंतजार में निकल रहा दिन, नहीं सुनाई दे रहा ‘स्वच्छ भारत का इरादा…’
जयपुरPublished: Apr 03, 2023 11:48:09 am
जो हूपर रोज आना चाहिए, वो पांच दिन बाद भी क्यों नहीं आ रहा
हूपर के इंतजार में निकल रहा दिन, नहीं सुनाई दे रहा ‘स्वच्छ भारत का इरादा…’
जयपुर। सुबह हर घर (Door to door) में हूपर (Hooper) का इंतजार होता है। इंतजार करते करते 10 बज जाते हैं। नहीं आने के बाद पड़ोस में पूछताछ भी होती है। हूपर क्यों नहीं आ रहे हैं, इसको लेकर जब पत्रिका रिपोर्टर ने पड़ताल की तो चौंकाने वाली बातें सुनने को मिलीं। सीएसआई ने कहा कि नए हूपर आने में दो दिन लगेंगे। हूपर के ड्राइवर से पूछा तो वो बोला कि नए टेंडर हुए हैं। इस वजह से पुरानी कम्पनी काम नहीं कर रही है।