Greatr Nagar Nigam Jaipur Auction Prime location Property Jaipur News | आर्थिक तंगी दूर करने की जुगत, नगर निगम ग्रेटर करेगा भूखण्डों-दुकानों की ई-नीलामी

तंग आर्थिक हालातों से गुजर रहे नगर निगम ग्रेटर ने अपनी कमाई बढ़ाने की दिशा में काम शुरू किया है। अब भूखण्डों—दुकानों के साथ कियोस्कों की ई—नीलामी की जाएगी।
जयपुर
Published: January 18, 2022 09:32:43 pm
तंग आर्थिक हालातों से गुजर रहे नगर निगम ग्रेटर ने अपनी कमाई बढ़ाने की दिशा में काम शुरू किया है। अब भूखण्डों—दुकानों के साथ कियोस्कों की ई—नीलामी की जाएगी। शहर की प्राइम लोकेशन पर स्थित इन संपत्तियों की ई-नीलामी की जाएगी। आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बताया कि वर्ल्ड ट्रेड पार्क के पास, जेएलएन मार्ग पर निर्मित 10X10 फीट की 72 दुकानें एवं 8X8 फीट के 10 कियोस्क, गांधी विहार योजना खोकावास, एयरपोर्ट के पास 12 आवासीय भूखण्ड तथा गांधी एनक्लेव योजना सिवाड़, सिरसी रोड पर 26 आवासीय भूखण्ड एवं 02 व्यावसायिक भूखण्ड की ई-नीलामी 1 फरवरी 2022 से शुरू की जाएगी।

आर्थिक तंगी दूर करने की जुगत, नगर निगम ग्रेटर करेगा भूखण्डों-दुकानों की ई-नीलामी
यूं होगा काम उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति नगर निगम ग्रेटर की बेवसाइट www.jaipurmc.org पर जाकर इस ई-नीलामी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते है। नगर निगम द्वारा जिन योजनाओं में नीलामी की जा रही है। उन स्थानों पर पहुंचने के लिये नगर निगम की बेवसाइट पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके गूगल मैप के माध्यम से उस लोकेशन पर पहुंचा जा सकता है।
यूडी टैक्स बकाया होने पर 4 सम्पत्तियां कुर्क ग्रेटर की बकायादारों पर भी कार्रवाई जारी है। जयपुर के जगतपुरा जोन ने मंगलवार को यूडी टैक्स बकायादारों पर कार्रवाई करते हुए 4 सम्पत्तियां कुर्क की। उपायुक्त ममता नागर एवं राजस्व अधिकारी गीता करनानी ने ने बताया कि 4 सम्पत्ति धारकों पर 2 लाख 97 हजार 345 रुपए का नगरीय विकास कर बकाया चल रहा था। बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी बकाया नगरीय विकास कर जमा नहीं करवाने पर मंगलवार को कुर्की की कार्रवाई की गई। इस दौरान एक सम्पत्ति धारक ने कार्रवाई के समय और अन्य 3 ने कुर्की के बाद जोन कार्यालय में बकाया राशि जमा करवा दी।
अगली खबर