National
Greek Quest Purchasing Funds for 6 Rafael’s Mirage 2000s sale on table to India at Discount | भारत को अपना मिराज 2000 बेंच रहा है ग्रीस, जानिए क्या है कारण ?

Mirage 2000 Jets On Sale : ग्रीस अपना रिटायर्ड मिराज 2000 विमान भारत को बेंचना चाहता है। इसके लिए बातचीत भी शुरू हो गई है। ग्रीस के राष्ट्रपति भी भारत आने वाले हैं।
Greece Sell Older Mirage 2000 Jets : ग्रीस अपने रिटायर्ड मिराज 2000 विमान भारत को काफी सस्ते दामों में बेंचना चाहता है। तुर्की से बढ़ते खतरे को देखते हुए ग्रीस अपने विमानों को भारत को बेंच रहा है। इस पैसे से वह और भी उन्नत विमान खरीदने की तैयारी में है। भारत अभी भी 44 मिराज 2000 विमान उड़ा रहा है। बेड़े को बेहतर बनाए रखने के लिए मिराज 2000 की जरूरत है। ऐसे में इसकी खरीददारी को लेकर ग्रीस और भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के बीच बातचीत भी शुरू हो गई है। ग्रीस ने 1980 में इन विमानों को फ्रांस से खरीद कर तांग्ररा एयरबेस पर तैनात किया था।