Rajasthan
हरे-काले धब्बे…शरीर से दोगुनी लंबी जीभ, पलक झपकते ही करता है शिकार

राजस्थान का सिरोही जिले के माउंट आबू वन्यजीव क्षेत्र, को कई दुर्लभ प्रजाति के अनोखे जीव-जंतुओं का गढ़ माना जाता है, जो शहरों में कभी नजर नहीं आते हैं. इनमें से एक दुर्लभ प्रजाति है चैमेलियो जेलेनिकस या इंडियन केमेलियन प्रजाति का गिरगिट. यह गिरगिट शहरों में नजर आने वाले सामान्य गिरगिट से देखने में काफी अलग होता है. आइए तस्वीरों के माध्यम से इसके बारे में जानते हैं. (रिपोर्टः दर्शन/ सिरोही)