Health

Green Coriander Is Useful In Diseases Ranging From Digestion To Kidney | Coriander Leaves Health Benefits: पाचन से लेकर किडनी तक के लिए फायदेमंद हैं ये हरी पत्ती, जानिए इसके अचूक लाभ

डायबिटीज के मरीजों के लिए अपने ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखना बहुत जरूरी होता है। इसलिए धनिया पत्ती का सेवन रक्त शर्करा को कंट्रोल में फायदेमंद हो सकता है।

नई दिल्ली

Updated: March 06, 2022 06:27:39 pm

आपमें से कई लोगों ने कभी न कभी सब्जी के साथ मुफ़्त का धनिया तो जरूर लिया होगा। धनिया पत्ती का स्वाद और खुशबू किसी भी व्यंजन में चार चाँद लगा देते हैं। खासतौर पर सर्दियों में बनने वाली सब्जियों में गार्निशिंग के लिए हरे धनिये का काफी उपयोग किया जाता है। लेकिन ये हरी पत्तियां केवल खाने का जायका ही नहीं बढ़ाती हैं, बल्कि धनिया पत्ती के औषधीय गुण भी बहुत हैं। धनिया पत्ती में कई पोषक तत्व जैसे विटामिन सी, कार्बोहाइड्रेट, पोटैशियम, कैल्शियम, वसा, प्रोटीन, आयरन, फाइबर, थियामीन तथा खनिज आदि पाए जाते हैं। तो आइए जानते हैं पोषक तत्वों से भरपूर धनिया पत्ती के स्वास्थ्य लाभों के बारे में…

home and natural remedies, coriander leaves, coriander leaves benefits, coriander leaves health benefits, kidney health, good digestive system, धनिया पत्ती के फायदे,

Coriander Leaves Health Benefits: पाचन से लेकर किडनी तक के लिए फायदेमंद हैं ये हरी पत्ती, जानिए इसके अचूक लाभ

1. पाचन को दुरुस्त करने में
कई रोगों से लड़ने के लिए आपके पाचन का बेहतर होना जरूरी है। ऐसे में अपनी डाइट में धनिया पत्ती को शामिल करना काफी सेहतमंद साबित हो सकता है। इसके सेवन से न केवल आपका पाचन दुरुस्त होता है, बल्कि ये पेट दर्द जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में भी मदद कर सकता है।

digestion.jpg

2. डायबिटीज रोगियों के लिए
डायबिटीज के मरीजों के लिए अपने ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखना बहुत जरूरी होता है। इसलिए धनिया पत्ती का सेवन रक्त शर्करा को कंट्रोल में फायदेमंद हो सकता है। डाइबिटीज रोगियों के लिए किसी औषधी से कम नहीं माने जाने वाला हरा धनिया को नियमित रूप से अपनी डाइट में शामिल करने से रक्त में इंसुलिन की मात्रा नियंत्रित रह सकती है।

dal_1.jpg

3. आंखों की रोशनी बढ़ाए
विटामिन ए आपकी आँखों के स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है। वहीं हरे धनिये में भी विटामिन ए खूब पाया जाता है। इसलिए इसके सेवन से आँखों की रोशनी बढ़ाने में मदद मिल सकती है। इसलिए बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को धनिया पत्ती का सेवन करना लाभकारी हो सकता है।

eyes.png

4. किडनी को डिटॉक्सीफाई करे
किडनी आपके शरीर के अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने का कार्य करती है। साथ ही आपको बता दें कि धनिये में भी डिटॉक्सीफिकेशन के गुण पाए जाते हैं, जो आपके शरीर को डिटॉक्स करने में कारगर साबित हो सकता है। धनिया पत्ती का सेवन आप दाल में तड़का लगाकर, सब्जियों पर डालकर या सूप आदि के रूप में कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बासी मुंह पानी पीने के इतने फायदे शायद ही जानते होंगे आप dal_1.jpg
newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj