Green Field Expressways: जयपुर-किशनगढ़-अजमेर-जोधपुर एक्सप्रेसवे बनने से किसे होगा बड़ा फायदा, जानें सबकुछ
जयपुर. सड़कों के मामले में अन्य राज्यों से पिछड़े राजस्थान की अब कायापलट होने की उम्मीद जगी है. सूबे की भजनलाल सरकार ने अपने पहले पूर्ण बजट में राजस्थान में पहली बार 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाने का बड़ा ऐलान किया है. भजनलाल सरकार के इस ऐलान से राजस्थान में कारोबार और पर्यटन को पंख लगेंगे. भजनलाल सरकार इन नौ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए जल्द ही डीपीआर बनवाएगी. इसके लिए बजट में 30 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है. इनमें सबसे अहम एक्सप्रेसवे जयपुर-किशनगढ़-अजमेर-जोधपुर है.
जयपुर से जोधपुर तक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनने से राजस्थान के दो बड़े और अहम टूरिष्ट डेस्टिनेशन जयपुर तथा जोधपुर के पर्यटन को पंख लगेंगे. दोनों ही शहर देश दुनिया में पर्यटन के लिहाजा से काफी प्रसिद्ध हैं. ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनने से दोनों शहरों की बीच सफर में लगने वाला समय कम होगा. वहीं पर्यटकों को जयपुर से जोधपुर और जोधपुर से जयपुर पहुंचने में बेहद आसानी होगी. इसके साथ ही इस मार्ग पर स्थित अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज की चौखट चूमने के लिए दुनियाभर से आने वाले जायरीनों के लिए भी यह बड़ा तोहफा साबित होगी.
मार्बल नगरी किशनगढ़ को मिलेगा बूस्टअपयह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे अजमेर के किशनगढ़ से निकलेगा. किशनगढ़ को मार्बल नगरी (ग्रेनाइट सिटी) के नाम से जाना जाता है. किशनगढ़ में न केवल मार्बल की खानें हैं बल्कि यहां मार्बल कटिंग का बड़ा बाजार है. किशनगढ़ से मार्बल लगभग देश के प्रत्येक कोने में जाता है. किशनगढ़ की मार्बल मंडी को इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे वे जबर्दस्त फायदा मिलेगा. किशनगढ़ से ट्रोलों में ग्रेनाइट भरकर दूसरे राज्यों में जाने वाले भारी भरकम वाहनों के लिए यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे उन्हें तो राहत पहुंचाएगा ही इसके साथ दूसरे मार्गों को इनसे राहत मिल सकेगी. बहरहाल मामला पहले चरण में है लेकिन अगर मूर्त रूप लेता है तो आमजन को भी बड़ी राहत मिलेगी.
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 16:36 IST