Rajasthan
Green hydrogen will revolution in Rajasthan, production will be cheape | राजस्थान में ग्रीन हाइड्रोजन से होगा रिवोल्यूशन, सस्ता होगा उत्पादन
जयपुरPublished: Mar 02, 2023 09:20:44 pm
पहली तीन यूनिट लगाने वाली कंपनियों को मिलेगी बड़ी छूट
राजस्थान में ग्रीन हाइड्रोजन से होगा रिवोल्यूशन, सस्ता होगा उत्पादन
जयपुर। सौर ऊर्जा (सस्ती बिजली) से ग्रीन हाइड्रोजन बनाने की शुरुआत राजस्थान से होगी। यह सस्ती हाइड्रोजन पेट्रोलियम, स्टील प्लांट, रिफायनरी, फर्टीलाइजर, सीमेंट, परिवहन, विमानन क्षेत्र सहित अन्य औद्योगिक इकाईयों में होगी। इससे हाइड्रोजन दूसरे राज्य व देश से आयात करने की जरूरत नहीं होगी। इस पर होने वाला खर्चा भी बचेगा। इससे उत्पादन निर्माण लागत में कुछ कमी आने की उम्मीद है। ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी वृहद स्तर पर लागू करने के लिए सरकार ने तैयार कर ली।