जालंधर में हिंदू विचारधारा के व्यक्ति के घर पर ग्रेनेड हमला, पाक डॉन शामिल

Last Updated:March 16, 2025, 11:44 IST
पंजाब के जालंधर में हिंदू विचारधारा के व्यक्ति के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ, जिसमें पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी का नाम सामने आया है. पुलिस और बम निरोधक दस्ता सतर्कता से मामले को संभाल रहे हैं.
पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी ने इस ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी ली है.
हाइलाइट्स
जालंधर में हिंदू नेता के घर पर ग्रेनेड हमला.हमले के पीछे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का नाम आया सामने.जांच के मुताबिक, मुस्लिमों के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणियों के चलते हमला किया
पंजाब में इन दिनों ग्रेनेड अटैक ने खूब दहशत फैला रखी है. यहां जालंधर के रायपुर रसूलपुर इलाके में हिंदू विचारधारा के एक व्यक्ति के घर पर ग्रेनेड हमला किया गया है. इस हमले के पीछे पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी का नाम सामने आया है. उसने खुद इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया कि हमला पांच युवकों ने मिलकर अंजाम दिया है.
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी देहात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी. बताया जा रहा है कि ग्रेनेड अभी भी जिंदा है, जिसके कारण पूरे इलाके को खाली करवाया जा रहा है. पुलिस और बम निरोधक दस्ता सतर्कता से मामले को संभाल रहे हैं, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.
इस हमले में शहजाद भट्टी की मदद जीशान अख्तर उर्फ जैसी पूरेवाल ने की थी. शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हमला मुस्लिम समाज के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणियों के चलते किया गया.
जालंधर पुलिस इस हमले की तह तक जाने के लिए पूरी जांच में जुट गई है और शहजाद भट्टी के सोशल मीडिया पोस्ट की भी गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हमले के पीछे के सभी चेहरे बेनकाब किए जाएंगे.
Location :
Jalandhar,Punjab
First Published :
March 16, 2025, 11:44 IST
homenation
पाकिस्तानी डॉन ने कराया जालंधर में ग्रेनेड अटैक! निशाने पर हिन्दूवादी नेता