groom get married in summer unique iniciative know here

Last Updated:April 09, 2025, 12:18 IST
गर्मी के तीखे तेवरों को देखते हुए इन दिनों बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का अभियान चलाया जा रहा है. 17 वें दिन टालनपुर के पास खीचों की ढाणी, गज सिंह के पुत्र कुलदीप सिंह की शादी में समाजसेवी अशोक गहलोत क…और पढ़ेंX
शादी में अनूठी पहल
हाइलाइट्स
दूल्हे कुलदीप सिंह ने शादी से पहले 5000 परिंदे लगाने का संकल्प लिया.अशोक गहलोत की प्रेरणा से पक्षियों के लिए परिंदे लगाए गए.परिंदों में हमेशा पानी भरने की शपथ दिलाई गई.
जोधपुर:- आज कल शादी समारोह भी अपग्रेड होती जा रही है. तकनीक के साथ प्री वेडिंग जैसे कई ऐसे आयोजन आरपने देखे होंगे. मगर ये पहला मौका था, जब दूल्हे ने अनूठी मिसाल पेश की. प्री वेडिंग इत्यादि को छोड़कर गर्मी का जब मौसम है, तो ऐसे में जब पक्षियों के लिए परिंदे लगाने से लेकर इस तरीके से उनके भोजन और पानी की व्यवस्था हो सके.
उसको लेकर एक अनूठी पहल की और 5000 परिंदे लगाने का जो संकल्प लिया. कहीं ना कहीं अपने आप में यह आयोजन और विवाह समारोह सभी के लिए चर्चा में रहा, क्योंकि अपने आप में पहला इस तरह का आयोजन किया गया है. जब दूल्हे ने शादी से पहले इस तरह की पहल की. परिंदे लगाए उन पक्षियों के लिए बेजुबान के लिए, जिनके लिए हर कोई नहीं सोच पाता.
परिंदों में हमेशा पानी भरने की दिलाई शपथगर्मी के तीखे तेवरों को देखते हुए इन दिनों बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का अभियान चलाया जा रहा है. 17 वें दिन टालनपुर के पास खीचों की ढाणी, गज सिंह के पुत्र कुलदीप सिंह की शादी में समाजसेवी अशोक गहलोत की प्रेरणा से पक्षियों के लिए परिंदे लगाए गए. कैलाश लखपति ने दूल्हा व उनके पूरे परिवार को परिंडों में हमेशा पानी भरने की शपथ दिलाई.
इनकी प्रेरणा से पूरे राजस्थान में लगाए परिंदेइस दौरान महराम गहलोत, माही टाक, लालाराम सहित अन्य का सहयोग रहा. इस भीषण गर्मी के अंदर पूरे जोधपुर के अंदर ये परिंदे पशु-पक्षियों के लिए हम पुरिंडा लगा रहे हैं. हमारे संस्थापक अशोक गहलोत के माध्यम से उनके मार्गदर्शन से उनकी प्रेरणा से, इस भीषण गर्मी के अंदर पूरे राजस्थान में पशु-पक्षियों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी वगैरह की कमी रहती है, तो 17 दिनों से हम पानी का परिंडा जगह पर लगा रहे हैं, ताकि पशु-पक्षी भी अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकें.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 09, 2025, 12:18 IST
homerajasthan
गर्मी में शादी करने जा रहे दूल्हे ने किया ऐसा बड़ा काम, हर कोई कर रहा तारीफ