Bikaner Businessman Gets Extortion Threat by Rohit Godara Gang

Last Updated:November 09, 2025, 12:28 IST
Bikaner News: बीकानेर में एक व्यापारी को रोहित गोदारा गिरोह के नाम पर ₹2 करोड़ की फिरौती मांगने की धमकी दी गई. कॉल विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर आई थी. व्यापारी ने पुलिस में रिपोर्ट दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत सुरक्षा बढ़ा दी है और साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है.
ख़बरें फटाफट
रोहित गोदारा गैंग के नाम पर दो करोड़ की फिरौती, व्यापारी को जान से मारने की धमकी
बीकानेर. शहर में एक बार फिर गैंगस्टर रोहित गोदारा गिरोह के नाम पर फिरौती मांगने का गंभीर मामला सामने आया है. इस बार निशाना बने गांधी कॉलोनी निवासी व्यवसायी राजकुमार जाट, जो क्रेन सर्विस और टायर व्यवसाय से जुड़े हैं. व्यापारी से ₹2 करोड़ की फिरौती की मांग की गई है और रकम नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई. इस घटना से बीकानेर के व्यापारी वर्ग में डर का माहौल है.
पीड़ित व्यवसायी राजकुमार जाट ने बीछवाल थाना पुलिस को बताया कि 5 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को “राहुल” बताया और कहा कि वह गैंगस्टर रोहित गोदारा का साथी है. उसने साफ शब्दों में ₹2 करोड़ की फिरौती की मांग की और चेतावनी दी कि यदि पैसे नहीं दिए तो परिवार को जान से मार दिया जाएगा.
अगले ही दिन, यानी 6 नवंबर को, आरोपी ने एक व्हाट्सएप वॉइस नोट भी भेजा, जिसमें धमकी दोहराई गई. व्यापारी ने जब यह बात परिजनों को बताई तो सभी सदमे में आ गए.
पुलिस अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाईघटना की सूचना पर बीछवाल थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए व्यापारी के घर और दुकान पर सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस अब कॉल की लोकेशन ट्रेस करने और विदेशी नंबर के स्रोत का पता लगाने में जुटी है. बीकानेर पुलिस ने बताया कि पहले भी रोहित गोदारा गिरोह के नाम पर व्यापारियों से धमकी और रंगदारी वसूलने के मामले सामने आ चुके हैं. इस बार भी पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है और साइबर सेल की मदद ली जा रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपी तक पहुंचा जा सके.
धमकियों का पुराना रिकॉर्डशहर के कई व्यापारियों को बीते महीनों में गैंगस्टर गिरोह के नाम से धमकियाँ मिल चुकी हैं, जिससे व्यापारिक माहौल प्रभावित हुआ है. पुलिस ने उन मामलों में भी कुछ संदिग्धों को पकड़ा था. अब इस नए मामले ने पुलिस की नींद उड़ा दी है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बीछवाल थाना प्रभारी ने बताया कि “मामला दर्ज कर लिया गया है. विदेशी नंबर के सोर्स का पता लगाया जा रहा है. व्यापारी और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है.”फिलहाल पुलिस यह जाँच रही है कि यह कॉल वास्तव में गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़ा है या किसी स्थानीय गिरोह द्वारा डर फैलाने की कोशिश है.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
November 09, 2025, 12:20 IST
रोहित गोदारा गैंग के नाम पर दो करोड़ की फिरौती, व्यापारी को जान से मारने…..



