Ground Report: दिल्ली ब्लास्ट के बाद खाटूश्याम जी में हाई अलर्ट, पूरा एरिया नो-व्हीकल, दर्शन व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव

सीकर. दिल्ली ब्लास्ट मामले के बाद राजस्थान में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है. राज्य की सभी भीड़भाड़ वाली जगह पर पुलिस का जाप्ता बढ़ा दिया गया है. पुलिस के बड़े अधिकारी खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. ऐसे में देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक खाटूश्याम जी में भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है. पूरे राजस्थान में सबसे अधिक धार्मिक पर्यटन खाटूश्याम जी में होता है. दिल्ली में ब्लास्ट वाली रात से ही यहां पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और चेकिंग अभियान चला रही है. भक्तों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए गए हैं. भक्तों की दर्शन व्यवस्था में भी कुछ बदलाव किए गए है. यहां आने वाले भक्तों की मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही मंदिर में एंट्री दी जा रही है. हालांकि इससे भक्तों को थड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है, लेकिन मंदिर कमेटी का कहना है कि यह जरूरी है.
दिल्ली ब्लास्ट के बाद विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर और कस्बे में हुए बदलाव को लेकर लोकल 18 की ग्राउंड जीेरो पर पहुंची. तो पता चला कि पुलिस, प्रशासन व श्री श्याम मंदिर कमेटी पूर्णत: हाई अलर्ट मोड पर है. मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के चलते भक्तों को अपने साथ बैग लेकर मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा, पहले ऐसा नहीं होता था. इसके अलावा, मंदिर के आस-पास का पूरा क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. मंदिर के आस-पास निजी और सार्वजनिक वाहनों की एंट्री नहीं दी जा रही है. वहीं, वाहनों को पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है.
हैंड मेटल डिटेक्टर से की जा रही चैकिंग
थाना प्रभारी पवन चौबे एवं श्याम मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक संतोष शर्मा जाब्ते के साथ मंदिर परिसर का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रवेश द्वार पर हैंड मेटल डिटेक्टर से भक्तों की चैकिंग की जा रही है. दुकानदारों के दुकान बंद करने का समय भी निर्धारित कर दिया गया है. इसके लेकर, आज पुलिस, प्रशासन, श्री श्याम मंदिर कमेटी और व्यापारियों को बैठक होगी, जिसमें व्यापारियों को भी अपने प्रतिष्ठान में किसी भी भक्त का बैग बिना चैक किए रखने की नहीं अनुमति करने के आदेश दिए जाएंगे.
मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर निकास मार्ग तक सुरक्षा बल मुस्तैद
दिल्ली ब्लास्ट के बाद खाटूश्याम जी कस्बे में भी हथियारबंद पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात किया गया है. कबूतर चौक, दर्शन प्रवेश द्वार, निकास मार्ग और तोरणद्वार सहित प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बल मुस्तैद है. प्रशासन ने किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर चौकस नजर रखने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पीए सिस्टम के माध्यम से पूरे कस्बे की विशेष निगरानी की जा रही है, वहीं सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम में एक्सपर्ट्स लगातार नजर रखे हुए है.सुरक्षा एजेंसियां भी यहां हाई अलर्ट पर हैं.
सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से टाइट है
खाटूश्याम जी मंदिर में सघन सुरक्षा व्यवस्था के बाद लोकल 18 की टीम ने भक्तों से बात कि तो उन्होंने बताया कि बाबा श्याम के दरबार में भक्तों की संख्या में कोई कमी नहीं है, यहां लगातार भक्त बढ़ रहे हैं. एक भक्त ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था थोड़ी ज्यादा टाइट है, इससे भक्तों को तोड़ी परेशानी हो रही है. लेकिन ये भक्तों और आम लोगों के लिए अच्छा है. बाबा श्याम के दरबार में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस, प्रशासन और मंदिर कमेटी अच्छा काम कर रही है.
आरएसी बटालियन को भी किया गया है तैनात
वीआईपी दर्शन मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे जवान से भी लोकल 18 की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद खाटूश्याम जी पुलिस अलर्ट मोड़ में है. भक्तों के दर्शन व्यवस्था में कुछ बदलाव भी किया गया है. पहले की तरह अब सीधे भक्तों को एंट्री नहीं मिल रही है. पहले भक्तों का मशीन से स्कैन किया जा रहा है और बैग भी चेक किया जा रहा है. संदिग्ध स्थिति में पुलिस द्वारा पूछताछ भी की जा रही है. इसके अलावा सुरक्षा घेरे को और अधिक मजबूत करने के लिए आरएसी बटालियन को भी तैनात किया गया है.



