ground report alert mode activated in pali tight security

Last Updated:May 08, 2025, 13:39 IST
पाली बॉर्डर पर हथियार बंद पुलिस के अधिकारी और जवान जहां नजर बनाए हुए हैं, वही बाहरी नम्बर की हर एक वाहन को चेक करने के साथ ही वाहनों की डिक्की इत्यादि खोलकर तलाशी भी ली जा रही है और उनकी एंट्री भी की जा रही है.X
पाली-जोधपुर बोर्डर एरिया में अलर्ट पाली पुलिस
हाइलाइट्स
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा.राजस्थान में अलर्ट, पुलिस 24 घंटे एक्टिव.वाहनों की चेकिंग और वीडियोग्राफी जारी.
पाली:- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जिस तरह से भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है, उससे बॉर्डर एरिया में तनाव बढ़ गया है. अब पूरे राजस्थान में अलर्ट जारी कर दिया गया है. जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार के निर्देशों की पालना में पाली के अंदर भी पुलिस की टीम लगातार एक्टिव और अलर्ट मोड पर है.
पाली बॉर्डर पर हथियार बंद पुलिस के अधिकारी और जवान जहां नजर बनाए हुए हैं, वही बाहरी नम्बर की हर एक वाहन को चेक करने के साथ ही वाहनों की डिक्की इत्यादि खोलकर तलाशी भी ली जा रही है और उनकी एंट्री भी की जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से पाली पुलिस के एसपी चूनाराम जाट के निर्देशन में टीम 24 घंटे अलर्ट मोड पर है और लगातार बॉर्डर पर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है.
ग्राउंड पर एक्टिव नजर आई पुलिसपाली पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के तहत बात की जाए, तो अवैध गतिविधियों को रोकने से लेकर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों पर भी विशेष रूप से नजर रखी जा रही है. लोकल 18 की टीम अचानक से ग्राउंड पर पहुंची, तो हथियारबंद जवान हाथों में हथियार लिए नजर आए. वही पुलिस के अधिकारी मोहनलाल एएसआई के नेतृत्व में टीम एक-एक वाहन की डिक्की को खोलकर उसमें रखे सामान की जांच कर रही थी. वाहन मालिक के दस्तावेज सहित उनके आधार कार्ड इत्यादि भी जांचे जा रहे थे.
गाडियों की चेकिंग के साथ कराई जा रही वीडियोग्राफीपाली के परशुराम चौराहा के पास यह चेकिंग की जा रही थी, जहां पर पाली के लिए एंटर होने के अलावा जोधपुर जाने और अहमदाबाद, सिरोही, पिंडवाडा के अलावा उदयपुर इत्यादि का रूट कनेक्ट होता है. बड़ी से लेकर छोटी गाड़ियों तक को पुलिस रूकवा चेक कर रही थी, ताकि कोई अवैध गतिविधि न हो और अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला तस्कर अपने मनसूबों में कामयाब न हो सके. आईजी विकास कुमार द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों की पालना में जब गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान एक पुलिस कांस्टेबल इसकी वीडियोग्राफी भी करता नजर आया.
homerajasthan
मारवाड़ में अलर्ट मोड एक्टिव, पाली बॉर्डर पर भी कड़ी सुरक्षा, हर वाहन ही तलाशी