Ground Report : राजस्थान में भारत पाक बॉर्डर पर रातभर रहा ब्लैक आउट, जानें जैसलमेर-बाड़मेर कैसी गुजरी रात?

Last Updated:May 09, 2025, 08:05 IST
India Pakistan Border Ground Report : पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर में गुरुवार रात को किए गए मिसाइली हमले और बाड़मेर के रेड अलर्ट जोन में आने के बावजूद यहां के लोग कतई खौफजदा नहीं हुए. लोगों का कह…और पढ़ें
जैसलमेर में पाकिस्तान ने रात को 20 मिसाइलें दागी लेकिन सेना उनको हवा में ही उड़ा दिया.
हाइलाइट्स
राजस्थान बॉर्डर पर रातभर ब्लैक आउट रहा.भारतीय सेना ने पाकिस्तानी मिसाइलें हवा में ही नष्ट कीं.बाड़मेर रेड अलर्ट जोन से बाहर आया.
Jaisalmer Barmer Border Report: राजस्थान में भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर गुरुवार पूरी रात ब्लैक आउट रहा. पाकिस्तान की ओर से जैसलमेर पर 20 मिसाइलें दागी गई. लेकिन भारतीय सेना ने उनमें से एक भी मिसाइल को जमीन नहीं छूनी दी और उनको हवा में ही उड़ा दिया. बॉर्डर के जैसलमेर समेत, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर और जोधपुर में भी ब्लैक आउट रहा. सीमावर्ती इलाके में पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले के बाद लोग रातभर जागते रहे और टीवी पर पल-पल की जानकारी लेते. भारतीय सेना के अदम्य शौर्य से अभिभूत बॉर्डर इलाके के लोग भारत के एक्शन से बेहद खुश नजर आए.
बॉर्डर इलाके के लोग स्थानीय प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे. प्रशासनिक आदेशों का अक्षरश पालन किया. पाकिस्तानी हमले का भारतीय सेना की ओर से दिए गए ताबड़तोड़ जवाब से लोगों का जोश हाई रहा. शुक्रवार की सुबह उन्हें बेहद खुशनुमा लगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार पाकिस्तान बहुत बड़ी गलती कर बैठा है. उसकी सजा उसे मिलनी ही चाहिए और मिल भी रही है. जैसलमेर और बाड़मेर के लोगों के मुताबिक उन्हें भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है लिहाजा उनके मन डर जैसी कोई चीज नहीं है. उन्होंने पूरी रात पाकस्तानी की बर्बादी का मंजर देखा.
जैसलमेर में दो घंटे बढ़ाया गया ब्लैक आउट का समयजैसलमेर के आसमान में गुरुवार रात को करीब दो घंटे तक तेज धमाके होते रहे. पाकिस्तान ने जैसलमेर पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था. उसका टारगेट जैसलमेर का सेना स्टेशन और एयरपोर्ट था. सेना ने उन सभी मिसाइल और ड्रोन मार गिराया. हमले से अभी तक किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है. जैसलमेर में हुए मिसाइली हमले के बाद वहां ब्लैक आउट का समय दो घंटे और बढ़ा दिया गया था. पहले जैसलमेर में ब्लैक आउट का समय रात को 9 बजे से तड़के 4 बजे तक का था लेकिन बाद में उसे 6 बजे तक कर दिया गया.
रेड अलर्ट से बाहर आया बाड़मेरजैसलमेर में पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले के बाद उससे सटे बाड़मेर जिले में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया था. सेना की मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई के बाद रात रात 2.42 बजे बाड़मेर रेड अलर्ट जोन से बाहर आया. रेड अलर्ट से हटने के बाद अब भी केवल जरुरी होने पर ही लाइट का उपयोग किया जाएगा. बॉर्डर पर उपजे हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने रात को ही सीमावर्ती जिलों के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये इमरजेंसी फंड जारी कर दिया था. जोधपुर में देर रात लंबे सायरन बजे. जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि प्रशासनिक और पुलिस की भाषा में लंबे सायरन का मतलब होता है ऑल क्लियर. यानी सबकुछ ठीक है.
(इनपुट- प्रेमदान देथा और चन्द्रशेखर व्यास)
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
Location :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
homerajasthan
भारत पाक बॉर्डर राजस्थान, जानें जैसलमेर-बाड़मेर में कैसी गुजरी रात?