Ground Report: फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन ने बनाई सफर आसान, यात्रियों ने कहा- इस बार परिवार के साथ दिवाली होगी खास

Last Updated:October 20, 2025, 09:42 IST
Jodhpur Ground Report: जोधपुर रेल मंडल ने दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरू की है. जोधपुर-मऊ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन ने आज जोधपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होकर यात्रियों को उनके परिवार से जोड़ने का काम किया. ट्रेन में बैठे यात्रियों के चेहरे पर खुशी और उत्साह देखा गया. लोकल 18 की टीम ने यात्रियों से बातचीत में उनकी संतुष्टि जताई. यह पहल त्योहारों में लोगों के सफर को आसान बनाएगी.
जोधपुर. दीपावली खुशियों के साथ अपनों का त्योहार है. जब अपनों का त्योहार अपने ही दूर हों, तो त्यौहार फीका सा लगता है. मगर जोधपुर रेल मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने एक पहल की और दीपावली फेस्टिवल रेल सेवा की शुरुआत की, जिससे लोग अपने घर जाकर दिवाली मना सकें. जोधपुर में आज जोधपुर-मऊ स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हुई. ट्रेनों में बैठे यात्रियों के चेहरे पर खुशी और अपने परिवार से मिलने का उत्साह देखा जा सकता था.
जोधपुर रेल मंडल की तारीफ करने वाले भी दिखाई दिए, साथ ही लोकल 18 की टीम भी मौजूद रही. जब इस ट्रेन का जायजा लेने के लिए लोगों से बातचीत की गई, तो उन्होंने सुकून का एहसास जताया. शब्दों में उनकी खुशी व्यक्त नहीं की जा सकती थी, मगर दीपावली और छठ पूजा पर रेलवे द्वारा शुरू की गई इस फेस्टिवल ट्रेन को लेकर उन्होंने आभार जरूर जताया.
जोधपुर से चलाया जा रहा है स्पेशल ट्रेन
रेलवे द्वारा दीपावली पर यात्रियों को आवागमन में बड़ी राहत देने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसके तहत, जहां रविवार को जोधपुर से मऊ स्टेशनों के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी, वहीं जोधपुर से बांद्रा टर्मिनस स्टेशनों के बीच 22 अक्टूबर को ट्रेन पहले ट्रिप के लिए रवाना होगी. उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि दीपोत्सव के मद्देनजर ट्रेन संख्या-04823, जोधपुर-मऊ साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, रविवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन से शाम 5:30 बजे रवाना हो चुकी है. यह मेड़ता रोड-जयपुर-मथुरा जंक्शन-लखनऊ-अयोध्या धाम के रास्ते अगले दिन रात्रि 11:20 बजे मऊ जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन संख्या-04824, मऊ-जोधपुर स्पेशल, 21 अक्टूबर मंगलवार सुबह 4 बजे मऊ स्टेशन से रवाना होकर जयपुर के रास्ते अगले दिन सुबह 8:55 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
रेलवे के पहल पर यात्रियों ने जताई खुशी
लोकल 18 की टीम ने यात्रियों से बात की तो बताया कि हर साल दीपावली पर घर जाने में बहुत दिक्कत होती थी, टिकट नहीं मिल पाती थी. लेकिन इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन से इस बार परिवार के साथ त्योहार मना पाऊंगा. फेस्टिवल सीजन के दौरान ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है, लेकिन इस बार स्पेशल ट्रेन मिलने से सफर आसान हो गया. रेलवे अगर इसी तरह हर बड़े त्योहार पर ऐसी सुविधा देता रहे, तो यात्रियों की मुश्किलें काफी कम हो जाएंगी.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 20, 2025, 09:42 IST
homerajasthan
स्पेशल ट्रेन ने बनाई सफर आसान, यात्री बोले- परिवार के साथ दिवाली होगी खास