Ground Report : पाली में फंसे सैकड़ों ट्रक… रातभर सड़क किनारे गुजारी, महापड़ाव से बंद हुआ गुजरात हाईवे!

पाली. पाली नेशनल हाईवे से गुजरात की तरफ जाने वाले हाईवे पर ट्रक चालकों को मजबूरन हाईवे पर ही अपनी रात बितानी पड़ी क्योंकि आंदोलनकारियों की वजह से पुलिस को इस रास्ते को फिलहाल बंद करना पड़ा है. रूट डायवर्जन के चलते पणिहारी और हेमावास चौराहों पर देर रात तक भारी जाम लगा रहा, जिससे ट्रक और टैंकर चालक घंटों फंसे रहे.
ऐसे में अधिकतर बड़े वाहन चालकों ने सड़क किनारे रात बताई. रूट डायवर्ट करने के चलते पणिहारी चौराहे पर जोधपुर और जयपुर की तरफ रोड पर लंबा जाम देर रात तक लगा नजर आया. जिससे वाहन चालक खासे परेशान हुए. पाली जिले में आने वाले बालराई गांव के निकट महापड़ाव चल रहा है, जिसके चलते पुलिस ने गुजरात जाने वाली मुख्य सड़क बंद कर दी है.
गुजरात की ओर जाने वाले हाईवे को किया बंद
पाली के बालराई गांव के पास महापड़ाव शुरू होने के बाद पुलिस को गुजरात की ओर जाने वाला हाईवे बंद करना पड़ा. बालराई गांव के निकट शुक्रवार से शुरू महापड़ाव के कारण पुलिस ने गुजरात जाने वाली मुख्य सड़क बंद कर दी. इसके बाद सारा भारी यातायात हेमावास–नाडोल रोड पर मोड़ दिया गया, जिससे स्थिति बिगड़ती चली गई. पणिहारी चौराहे पर वाहन एक के पीछे एक फंसते गए और देर रात तक लंबा जाम बना रहा. कई ट्रक ड्राइवर सड़क किनारे ही रात गुजारने को मजबूर हुए.
जाम में फंसे ड्राइवरों की परेशानी
जाम में फंसे ट्रक चालकों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि सालावास डिपो से पेट्रोल भरकर लाए हैं. सिरोही जाना है लेकिन जाम के चलते शुक्रवार शाम पांच बजे से फंसे हुए हैं. गाड़ी में जीपीएस लगा रखा है, ऐसे में रूट भी बदल नहीं सकते. अब तो बस हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं. रात उन्होंने सड़क किनारे ही बताई.
महापड़ाव के पीछे की वजहराष्ट्रीय पशुपालक संघ और राजस्थान डीएनटी संघर्ष समिति ने अपनी 10 प्रमुख मांगों को लेकर शुक्रवार को पाली–बालराई के पास हाईवे पर महापड़ाव डाल दिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह देवासी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए. पुलिस ने कई दौर की बातचीत कर आंदोलनकारियों को हटाने की कोशिश की, लेकिन सहमति नहीं बनी. स्थिति बिगड़ने पर भीड़ में से कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर हाईवे खाली कराया. प्रदर्शन के चलते हाईवे जाम हो गया और ट्रैफिक को हेमावास–नाडोल मार्ग की ओर डायवर्ट करना पड़ा.
गुजरात के लिए आलू लेकर निकले ड्राइवर भी फंसे
पाली हाईवे पर एक टैंकर ड्राइवर जोधपुर के गुड़ा विश्नोइयान निवासी ओमाराम विश्नोई मिले. उन्हें सिरोही जाना था मगर इस जाम में फंसे हुए हैं. इसी तरह ट्रक ड्राइवर परमेंद्र सिंह ने बताया कि पंजाब से आलू भरकर ट्रक में लाए हैं और गुजरात के डीसा जाना है. गाड़ी जाम में फंस गई. अब रात यही बतानी पड़ेगी और हाईवे खुलने का इंतजार करना होगा.
पुलिस की मुस्तैदी से हालात काबू मेंपाली में हाईवे पर हेमावास चौराहे से सुमेरपुर की तरफ जाने वाले रास्ते को शुक्रवार दोपहर तीन बजे से ब्लॉक किया गया है और वाहन चालकों को हेमावास होकर जाने के लिए रास्ता दिया गया. यहां रात में भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा ताकि जाम क्लियर हो सके. पाली के हेमावास चौराहे पर रात करीब 12 बजे महिला अनुसंधान सेल के ASP नरेन्द्रसिंह देवड़ा भी अपनी टीम के साथ यहां जुटे नजर आए.



