Sports

पश्चिम बंगाल पुलिस में डीएसपी बनीं वर्ल्ड चैंपियन ऋचा घोष, सौरव गांगुली ने महिला टीम की कप्तान बनने की कर दी भविष्यवाणी

Last Updated:November 08, 2025, 20:33 IST

Richa Ghosh Appointed as DSP: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को उनकी राज्य सरकार ने डीएसपी बनाया है. ऋचा घोष ने हाल में भारत को पहली बार वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. ऋचा ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विश्व कप में खूब प्रभावित किया था. उन्हें शनिवार को कोलकाता में बंग भूषण पुरस्कार, पुलिस उपाधीक्षक पद और सोने की एक चेन देकर सम्मानित किया गया. Richa Ghosh, Richa Ghosh DSP, Richa Ghosh Deputy Supritendent of Police, DSP Rich Ghosh, Richa Ghosh world champion, Sourav ganguly, ऋचा घोष, डीएसपी ऋचा घोष

ऋचा घोष (Richa Ghosh) को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में सम्मानित किया गया जिसमें पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें बंग भूषण पुरस्कार, पुलिस उपाधीक्षक पद और सोने की एक चेन भेंट की. ईडन गार्डन्स में इस समारोह का आयोजन करने वाले बंगाल क्रिकेट संघ ने उन्हें 34 लाख रुपये की राशि भी प्रदान की जो विश्व कप फाइनल में उनके द्वारा बनाए गए प्रत्येक रन के लिए एक एक लाख रुपये के हिसाब से था.

Richa Ghosh, Richa Ghosh DSP, Richa Ghosh Deputy Supritendent of Police, DSP Rich Ghosh, Richa Ghosh world champion, Sourav ganguly, ऋचा घोष, डीएसपी ऋचा घोष

इस तरह ऋचा बंगाल की पहली विश्व कप विजेता क्रिकेटर बनीं. 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद सौरव गांगुली भारतीय कप्तान के रूप में यह खिताब जीतने से चूक गए थे.

ऋचा ने भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 24 गेंद में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 34 रन की पारी खेली.

सीएबी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सिलीगुड़ी की 22 वर्षीया खिलाड़ी को बंगाल का गौरव बताते हुए कहा, ‘ऋचा ने राज्य को गौरवान्वित किया है. मुझे उम्मीद है कि वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगी और एक दिन भारतीय महिला टीम की कप्तान बनेंगी.’

Richa Ghosh, Richa Ghosh DSP, Richa Ghosh Deputy Supritendent of Police, DSP Rich Ghosh, Richa Ghosh world champion, Sourav ganguly, ऋचा घोष, डीएसपी ऋचा घोष

ऋचा ने ‘फिनिशर’ की भूमिका पर कहा, ‘मुझे दबाव पसंद है. जब मैं नेट्स पर बल्लेबाजी करती हूं तो मैं समय का ध्यान रखती हूं और देखती हूं कि मैं उस खास समय में कितने रन बना सकती हूं.’

Richa Ghosh, Richa Ghosh DSP, Richa Ghosh Deputy Supritendent of Police, DSP Rich Ghosh, Richa Ghosh world champion, Sourav ganguly, ऋचा घोष, डीएसपी ऋचा घोष

सीएबी ने उन्हें एक सुनहरा बल्ला और गेंद भेंट की जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रशंसकों और गणमान्य व्यक्तियों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच व्यक्तिगत रूप से बंग भूषण पदक, डीएसपी नियुक्ति पत्र और सोने की चेन सौंपी.

Richa Ghosh, Richa Ghosh DSP, Richa Ghosh Deputy Supritendent of Police, DSP Rich Ghosh, Richa Ghosh world champion, Sourav ganguly, ऋचा घोष, डीएसपी ऋचा घोष

बंग भूषण और बंग विभूषण पुरस्कार पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा स्थापित सर्वोच्च नागरिक सम्मान हैं जो कला, संस्कृति, साहित्य, लोक प्रशासन और सार्वजनिक सेवा सहित मानव प्रयास के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को प्रदान किए जाते हैं.

Richa Ghosh, Richa Ghosh DSP, Richa Ghosh Deputy Supritendent of Police, DSP Rich Ghosh, Richa Ghosh world champion, Sourav ganguly, ऋचा घोष, डीएसपी ऋचा घोष

इस कार्यक्रम में बंगाल की महिला क्रिकेट आइकन झूलन गोस्वामी, राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास, उत्तर बंगाल से ताल्लुक रखने वाली अभिनेत्री-सांसद मिमी चक्रवर्ती और ऋचा के माता-पिता मनबेंद्र और स्वप्ना घोष भी शामिल हुए.

First Published :

November 08, 2025, 20:33 IST

homesports

DSP बनीं वर्ल्ड चैंपियन ऋचा घोष, गांगुली ने कप्तान बनने की कर दी भविष्यवाणी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj