Ground Report : डेढ़ साल से खोई हुई चाबी का इंतजार कर रहा है यह लाखों रुपए का मॉडर्न रोड स्वीपर

Last Updated:March 08, 2025, 19:33 IST
Karauli News : करीब डेढ़ साल पहले इस मशीन की चाबी गुम हो गई, और तब से यह नगर परिषद के गैराज में मौन खड़ी धूल फांक रही है. समय बीतने के साथ-साथ इस मशीन के कई महंगे पार्ट्स भी खराब हो गए, और अब इसकी बॉडी भी धीरे-…और पढ़ेंX
रोड स्वीपर मशीन
हाइलाइट्स
डेढ़ साल से रोड स्वीपर की चाबी गुम है.मशीन के कई महंगे पार्ट्स खराब हो गए हैं.नगर परिषद जल्द नई चाबी बनवाने की योजना बना रही है.
करौली. स्वच्छ भारत अभियान के तहत करौली नगर परिषद को शहर की सड़कों को साफ-सुथरा रखने के लिए एक अत्याधुनिक मॉडर्न रोड स्वीपर मशीन मिली थी, जिसकी कीमत लगभग 48 लाख रुपये से ज्यादा है. लेकिन अफसोस, यह हाईपॉवर मशीन शहर की गंदगी साफ करने के बजाय खुद ही कबाड़ में तब्दील होने को मजबूर हों गई है. इसकी वजह? बस एक छोटी-सी चाबी.
करीब डेढ़ साल पहले इस मशीन की चाबी गुम हो गई, और तब से यह नगर परिषद के गैराज में मौन खड़ी धूल फांक रही है. समय बीतने के साथ-साथ इस मशीन के कई महंगे पार्ट्स भी खराब हो गए, और अब इसकी बॉडी भी धीरे-धीरे जंग से ढकी जा रही है.
करोड़ों रुपये खर्च कर शहर की सफाई व्यवस्था को हाई-टेक बनाने की कोशिश की गई थी, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह मॉडर्न स्वीपर अब खुद ही सफाई का मोहताज बन गया है.
शहरवासियों का कहना है कि जहां एक ओर करौली की सड़कों पर आवारा पशुओं और गंदगी का बोलबाला है, वहीं दूसरी ओर सफाई के लिए लाई गई महंगी मशीनें गैराज में बेकार पड़ी हुई हैं. फिर भी नगर परिषद प्रशासन की उदासीनता का आलम यह है कि डेढ़ साल बाद भी इस रोड स्वीपर की एक नई चाबी तक नहीं बनवाई गई है.
अगर नगर परिषद ने जल्द ही इस रोड़ स्वीपर की सुध नहीं ली, तो यह लाखों की लागत से खरीदा गया रोड़ स्वीपर पूरी तरह से कबाड़ में बदल जाएगा.
नगर परिषद के मोटर गैरेज के प्रभारी के अनुसार यह रोड स्वीपर 2022 में करौली लाया गया था. लेकिन मुश्किल से थोड़े दिन ही चलने के बाद फिर चाबी के खोने के बाद एक जगह पर ही खड़ा रह गया.
सबसे बड़ी बात यह है कि नगर परिषद के करौली के पास सिर्फ शहर की सड़कों को साफ करने के लिए दो ही रोड स्वीपर है. जिनमें से एक छोटा रोड स्वीपर तो खड़ा – खड़ा ही खराब हो गया है और वह तो अब चलने की स्थिति तक में नहीं बचा है.
इसी तरह बड़ा रोड स्वीपर करीब डेढ़ सालों से अपनी चाबी का इंतजार करते-हुए दिनों-दिन खड़ा-खड़ा ही डैमेज होता जा रहा है.
नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त धर्मेंद्र वर्मा का कहना है कि दोनों मशीनों में से एक पूरी तरह खराब है, जबकि दूसरी चालू स्थिति में है, लेकिन उसकी चाबी गुम हो गई. उन्होंने कहा कि जिस सफाई प्रभारी से चाबी गुम हुई है, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और जल्द से जल्द नई डुप्लीकेट चाबी बनवाकर इस मशीन को फिर से चालू किया जाएगा.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
March 08, 2025, 19:33 IST
homerajasthan
48 लाख का मॉडर्न रोड स्वीपर बना कबाड़, डेढ़ साल से कर रहा खोई चाबी का इंतजार..