Ground Report: जमीन अपनी, क्लेम किसी और का, रोहट में फसल बीमा में बड़ा फर्जीवाड़ा, किसानों ने मांगी न्याय की गुहार

Last Updated:October 26, 2025, 17:38 IST
Ground Report : पाली जिले में किसानों के खेतों में बीमा क्लेम का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया. पांच साल से बुवाई न होने के बावजूद फर्जी दस्तावेज तैयार कर दूसरों ने किसानों की जमीन पर फसल का क्लेम उठाया. सैकड़ों किसानों ने शिकायत दी है, एसडीएम ने जांच कमेटी बनाई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
ख़बरें फटाफट
पाली : धरती का सीना चीरकर अन्न उगाने वाले किसानों के चेहरे के होश तक उड़ गए जब उनको पता चला कि खेत उनका मगर बीमा क्लेम कोई और ही उठा ले गया. बीमा क्लेम में फर्जीवाडे़ का एक बड़ा खुलासा पाली जिले में सामने आया है जहां पर 20 से ज्यादा किसानों की जमीन जहां उन्होने पिछले साल रबी की फसल की बुआई तक नही की मगर फर्जी कागजातो में उनकी फसल का दूसरे लोगों ने क्लेम उठा लिया. खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ.
सैकड़ों किसानों को शिकायत है कि उन्हें फसल खराबी का क्लेम नहीं मिला. दूसरी तरफ रोहट क्षेत्र में 20 से ज्यादा किसानों ने क्लेम राशि जारी करने में फर्जीवाड़ा होने का आरोप लगाया. पीड़ित किसान SDM रोहट से मिले और लिखित में शिकायत दी. एसडीएम ने कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं.
जमीन किसी ओर कि बीमा क्लेम कोई और ले गया हमारी 60 बीघा जमीन है. 2024 में रबी की फसल की बुवाई नहीं की लेकिन किसी ने फर्जी तरीके से झूठे दस्तावेज पेश कर फसल का बीमा क्लेम राशि भी उठा ली. करीब 5 साल से रबी की फसल की बुवाई तक नहीं की. फिर भी किसी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर हमारी जमीन पर रबी की फसल दिखाकर फसल बीमा का क्लेम उठा लिया. यह दर्द है उन किसानों का जिन्होंने अपनी जमीन पर पिछले साल रबी की फसल की बुवाई तक नहीं की मगर फिर भी फर्जी कागजातों में उनकी फसल को दूसरे लोगों ने क्लेम उठा लिया. दरअसल जिले में इस साल भी औसत से ज्यादा बरसात हुई. खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ. सैकड़ों किसानों को शिकायत है कि उन्हें फसल खराबी का क्लेम नहीं मिला.
पांच साल से नहीं हुई रबी की बुआई फिर कैसा क्लेमरोहट क्षेत्र के देवाण गांव के रहने वाले विक्रम सिंह की माने तो कुंडली चारणान में खसरा संख्या 5, रकबा 12.4886 हेक्टेयर जमीन है. इस भूमि पर रबी 2023, खरीफ 2024 और रबी 2024 में गलत फसल दर्शाकर फर्जी तरीके से किसी ने फसल बीमा क्लेम उठा लिया. जबकि हमें इसकी कोई जानकारी तक नहीं है. किसी से बंटाईदार का इकरारनामा भी नहीं किया, फिर भी क्लेम उठा लिया गया. वही देवाण गांव निवास किसान भगवत सिंह ने कहा कि खसरा संख्या 133, रकबा 16.7782 हेक्टेयर है. इस भूमि पर पिछले करीब 5 साल से रबी की फसल की बुवाई तक नहीं की.
शिकायत दिए हो गया महीना, अब तक नहीं हुआ समाधान भारतीय किसान संघ के महामंत्री रामचंद्र की माने तो किसानों के साथ हुए फर्जीवाड़े को लेकर वे किसानों के साथ रोहट एसडीएम कार्यालय 12 सितंबर को गए थे. लिखित में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में बताया कि देवाण और भीमाणा के किसानों की खातेदारी जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाए गए हैं. इनमें किसी में बंटाईदार तो कुछ खाली खेतों में जीरे और सरसों की फसल बताकर बीमा क्लेम उठाए गए हैं. जबकि गिरदावरी में चना और तारामीरा दर्शाया गया है. जहां पिछले पांच साल में रबी की फसल की उगाई तक नहीं की गई. वहां फसल बताकर बीमा राशि का क्लेम उठा लिया गया. क्लेम जारी करने में बड़ा फर्जीवाडा हुआ है.
कमेटी बनाई मगर अभी भी नहीं हुआ कुछ साफ एसडीएम ने जांच के लिए कमेटी बनाई थी. कमेटी को एक सप्ताह में रिपोर्ट देनी थी. लेकिन एक महीने बाद भी कमेटी की ओर से रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है. जबकि 25 से 30 किसानों ने फसल बीमा का फर्जी क्लेम उठने की शिकायत की थी. मगर अभी तक किसी प्रकार का कोई खुलासा नहीं हुआ है. आखिर किसकी गलती या फिर मिलीभगत से यह पूरा खेल हुआ यह सोचने वाली बात है.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
First Published :
October 26, 2025, 17:38 IST
homerajasthan
किसानों की जमीन पर धोखाधड़ी, फसल बीमा के फर्जी क्लेम से मचा हड़कंप



