Ground report pali traffic safty care by IPS officer Usha Yadav

Last Updated:April 01, 2025, 16:15 IST
जब से आईपीएस अधिकारी उषा यादव ने पाली शहर में जिम्मेदारी संभाली, तो लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से वो खुद डंडा हाथों में लेकर सड़कों पर निकली और लोगों से समझाइश करते हुए आवश्यक कार्यवाही को…और पढ़ेंX
एक्शन में पाली पुलिस
हाइलाइट्स
आईपीएस उषा यादव के एक्शन से पाली में हेलमेट जागरूकता बढ़ी.पुलिस सख्ती से ट्रैफिक नियमों का पालन करवा रही है.हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस चालान और जागरूकता अभियान चला रही है.
पाली:- हेलमेट नहीं पहनने की परपंरा पाली शहर में शुरू से चली आ रही है. अपनी सुरक्षा को लेकर पाली शहर के लोग गंभीर नहीं थे. इसके बावजूद भी पाली की यातायात पुलिस द्वारा भी किसी प्रकार की सख्ती नहीं देखी जा रही थी. मगर जब से आईपीएस अधिकारी उषा यादव ने पाली शहर में जिम्मेदारी संभाली, तो लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से वो खुद डंडा हाथों में लेकर सड़कों पर निकली और लोगों से समझाइश करते हुए आवश्यक कार्यवाही को भी अंजाम दिया.
उनके द्वारा इस निरंतर कार्यवाही के चलते काफी हद तक पाली शहर में हेलमेट के प्रति जागरूकता आ गई है. साथ ही यह अभियान अब लगातार जारी है, जिसके चलते पुलिस के अन्य अधिकारी भी अब समय समय पर इसका पालन कर लोगों के चालान की कार्यवाही कर रहे हैं. लोकल-18 टीम ने ग्राउंड पर जाकर जाना कि आखिर क्या एक्शन लिया जा रहा है.
उषा यादव के एक्शन के बाद एक्टिव हुई पुलिसट्रेनी आईपीएस उषा यादव के एक्शन के चलते पाली शहर के लोग सकते में आ गए और बचाव के लिए तरह-तरह के बहाने बनाते भी नजर आते हैं. पुलिस द्वारा लागातर पाली में चलाए जा रहे इस अभियान का ही नतीजा है कि अब लोग हेलमेट के प्रति जागरूक होने लगे हैं. साथ ही जो लोग हेलमेट नहीं पहन रहे, वो अब पुलिस को देखकर अपना रास्ता ही बदल देते हैं और दूसरे दिन घरों से हेलमेट पहने बिना नहीं निकलते हैं.
खुद की सुरक्षा के लिए पहनें हेलमेटपाली पुलिस अधिकारियों की मानें, तो उनका कहना है कि हेलमेट नहीं पहनने से आए दिन बाइक सवार हादसों का शिकार हो रहे हैं. 9 फरवरी को पाली शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना एरिया में सड़क हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौत हो गई थी. इसलिए सड़क पर बाइक या कार लेकर चलने के दौरान जरूर ट्रैफिक नियमों का पालन करें. सीट बेल्ट लगाकर कार और हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं, इससे सुरक्षित रहेंगे.
हेलमेट मंगवाकर मौके पर पहनाने का करते हैं कामपुलिस अधिकारियों की मानें, तो जिन्होंने हेलमेट नहीं लगाया होता है, उनसे जागरूकता की अपील करते हैं. साथ ही चालान नहीं काटने की नसीहत देते हुए घर से हेलमेट भी मंगवाते हैं और जरूरत पड़ने पर नया खरीदने की सलाह देते हैं. उसके बाद ही उनको जाने देते हैं, ताकि वह हेलमेट पहनकर स्वयं की सेफ्टी का ध्यान रख सकें.
First Published :
April 01, 2025, 15:56 IST
homerajasthan
इस IPS के एक्शन से पाली में हेलमेट पहनने की बढ़ी जागरूकता, बदल रही आदतें