Ground Report: करौली में बढ़ते अपराध पर लोगों का फूटा गुस्सा, बोले- छोटी चोरियों पर भी पुलिस कार्रवाई करे

करौली. राजस्थान के करौली में चोरी की घटनाओं ने आम लोगों की नींद उड़ा दी है. आए दिन हो रही चोरी की वारदातों से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा है कि करौली शहर में चोरों की कई गैंग सक्रिय हैं, जो रात के अंधेरे में ही नहीं बल्कि दिनदहाड़े भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही है. चोरी की घटनाओं के सीसीटीवी लाइव वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों ने पुलिस की पेट्रोलिंग और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
शहरवासियों और चोरी की घटनाओं से पीड़ित लोगों का कहना है कि करौली में अपराधों का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है, जिसमें चोरी की घटनाएं मुख्य रूप से शामिल है. ताजा मामला शहर के पॉश इलाके इंदिरा कॉलोनी का है, जहां दो चोर रात के अंधेरे में एक घर की दीवार फांदकर अंदर जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
छोटी वारदातों पर भी पुलिस दे ध्यान
स्थानीय निवासी पूरन चंद्र चतुर्वेदी का कहना है कि छोटी-छोटी चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालों पर भी पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उनका कहना है कि यह गैंग नशे की शौकीन है, जो शहर की कानून व्यवस्था और लॉ एंड ऑर्डर को खराब कर रही है. चतुर्वेदी का कहना है कि अगर छोटे अपराधों पर लगाम लगाई जाए, तो शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी.
बाइक चोरी की घटनाएं हुई आम
वहीं, कांग्रेस नेता भूपेंद्र भारद्वाज का कहना है कि करौली में बाइक चोरी और छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं अब आम हो चुकी है. आए दिन सोशल मीडिया पर चोरी के वीडियो वायरल हो रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि ये वारदातें शहर के पॉश इलाकों में भी हो रही हैं, जिससे आम लोगों में भय का माहौल है. स्थानीय निवासी राहुल गर्ग का कहना है कि पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जानी चाहिए, क्योंकि कई कॉलोनियों में स्मैक का नशा करने वाले लोग लगातार देखे जाते हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी ही होगी.
पूरन चतुर्वेदी का यह भी कहना है कि वायरल हो रहे चोरी की वीडियो पर पुलिस को तत्काल एक्शन लेना चाहिए. साइबर और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों को जल्द पकड़ना जरूरी है, जिससे आम जनता को राहत मिले और लॉ एंड ऑर्डर की सही तरीके से पालना हो सके. उनका कहना है कि छोटे अपराधों पर समय रहते ध्यान दिया जाए, तो भविष्य में बड़े अपराधों को रोका जा सकता है.
लगातार घटनाएं पुलिस की नाकामी
कांग्रेस नेता भूपेंद्र भारद्वाज ने कहा कि शहर में लगातार चोरी की घटनाओं का होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और यह कहीं न कहीं पुलिस की नाकामी को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि करौली में चोरी की बढ़ती घटनाओं के पीछे नशाखोरी बड़ी वजह है. पुलिस की कार्रवाई के बावजूद नशे का कारोबार बढ़ रहा है, और चोरी की वारदातों में भी स्मैक के नशे में लिप्त लोगों का ही हाथ है.
स्पेशल टीम गठित कर कार्रवाई होगी तेज
इस पूरे मामले में करौली डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि चोरी की घटनाओं के मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. इसके लिए एक विशेष टीम पहले से गठित है और बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जल्द ही एक और स्पेशल टीम बनाई जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार मॉनिटरिंग कर रही है और जल्द ही सभी गैंग को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.



