Ground Report: करौली में बारिश बनी मुसीबत, किसान बोले- मेहनत पर फिर गया पानी, 75% फसल हो गई बर्बाद

Last Updated:October 10, 2025, 18:18 IST
Karauli Ground Report: करौली जिले में मानसून की विदाई के बाद भी जारी बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई है. लगातार बेमौसम बारिश से बाजरे की फसलें बर्बाद हो रही है. टोडाभीम क्षेत्र में सबसे अधिक नुकसान दर्ज किया गया है, जहां खेतों में पानी भरने से फसल सड़ने लगी है. किसानों का कहना है कि उनकी 70 से 75 प्रतिशत फसल खराब हो चुकी है. जिला प्रशासन ने नुकसान का आकलन करने के लिए पुनः गिरदावरी शुरू कर दी है.
ख़बरें फटाफट
करौली. राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद भी जारी बेमौसम बारिश किसानों के लिए आफत बन गई है. पिछले कई दिनों से जारी बारिश के कारण किसानों की तैयार और पकी हुई फसलें तबाही के कगार पर पहुंच गई है. बात करें पूर्वी राजस्थान के करौली जिले की तो यहां मानसून विदा होने के बाद भी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है, जो किसानों की फसलों के लिए काल साबित हो रहा है. करौली में बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने किसानों की बाजरे की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है.
बारिश के चलते खेत में फसल हो गई बर्बाद
टोडाभीम क्षेत्र के किसान अकबर खान ने बताया कि अचानक हुई बारिश से खेतों में पानी भर गया, जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर गया. खेतों में कटी पड़ी बाजरे की फसल पानी में डूबने के कारण पूरी तरह नष्ट हो गई. कई किसानों ने बताया कि बारिश के कारण उनकी लगभग 75 प्रतिशत फसल खराब हो चुकी है. वहीं खेतों में रखी करब भी सड़ गई है. धांधूपुरा निवासी किसान रामस्वरूप सैनी का कहना है कि अचानक हुई बारिश से बाजरे की बालियां काली पड़ गई हैं, जिससे दानों में रोग लगने का खतरा बढ़ गया है. किसानों का कहना है कि बीते दिनों की बारिश ने भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है.
फसलों के नुकसान की गिरदावरी शुरू
जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने बताया कि मानसूनी सीजन में हुई बारिश से जिन किसानों को नुकसान हुआ था, वहां पहले से ही गिरदावरी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. हाल ही में हुई बारिश से जहां भी फसलों को नुकसान पहुंचा है, उन सभी क्षेत्रों में पुनः गिरदावरी के आदेश जारी किए गए हैं. कलेक्टर ने कहा कि अब तक जिले में लगभग 70 प्रतिशत गिरदावरी का कार्य पूरा किया जा चुका है. हाल की बारिश से हुए नुकसान को भी उसी प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
October 10, 2025, 18:18 IST
homerajasthan
करौली में बारिश बनी मुसीबत, किसान बोले- 75% फसल हो गई बर्बाद, मुआवजा दे सरकार