Ground Report | Road Accident | No Streetlight | Pothole Road | Public Issue

Last Updated:November 07, 2025, 11:33 IST
Road Accident On Ground Report: ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट नहीं होने से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. रात के समय सड़क पर बने गड्ढे दिखाई नहीं देने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक समाधान नहीं हो सका है.
धौलपुर: धौलपुर नगर परिषद के अंतर्गत आने वाला ओंडेला रोड की स्ट्रीट लाइट नगर परिषद की अनदेखी के कारण विगत एक साल से खराब पड़ी है. स्थानीय लोगों के शिकायत करने की बावजूद भी नगर परिषद ने अभी तक यहां पर कोई कार्रवाई नहीं की.
ओंडेला रोड के स्थानीय निवासी बी पी परमार बताते हैं की ओंडेला रोड धौलपुर जिले का मुख्य एवं सबसे व्यस्ततम रोड है जो धौलपुर जिले के लगभग 70 से अधिक गाँवो को जोड़ता है इसके बावजूद भी नगर परिषद ने अभी तक यहां पर कोई कार्रवाई नहीं की है.ओंडेला रोड पर अंधेरा हो जाने के कारण ही यहां पर लूटपाट जैसी घटना होती रहती है. अंधेरे की वजह से ही बच्चे और महिलाए घर से बाहर नहीं निकाल पाते हैं क्योंकि डर का माहौल बना रहता है.
रोड लाइट को देखने तक नहीं आयाओंडेला रोड़ निवासी बीपी परमार कहते हैं कि उन्होंने कई बार नगर परिषद को लिखित और 181 डायल कर शिकायत की है पर नगर परिषद की तरफ से अभी तक कोई जबाब नही आया ना ही नगर परिषद का कोई भी कर्मचारी इन खराब पडी रोड लाइट को देखने तक नहीं आया.
विनीत शर्मा श्री शर्मा बताते हैं कि सड़क पर हो रहे गड्ढे अंधेरे होने की वजह से दिख नहीं पाते हैं और यहां से मोटरसाईकिल से गुजरने वाले राहगीर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं वह अपने गंतव्य स्थान पर ना पहुंचकर सीधे अस्पताल पहुंच जाते हैं अंधेरा होने के वजह से अक्सर इस रोड पर दुर्घटनाएं होती रहती है. ओंडेला रोड धौलपुर के लिए इसलिए भी मुख्य हो जाता है क्योंकि इसी ओडेला रोड पर स्थित है रीको औद्योगिक क्षेत्र इसलिए इस रोड़ हमेशा वाहन चलते रहते है.
ओंडेला रोड के स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर परिषद तो उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है तो अब धौलपुर कलेक्टर साहब जिला श्रीनिधि बीटी ही ओंडेला रोड निवासियों को इस अंधेरे से निजात दिलवा सकते है.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Dhaulpur,Rajasthan
First Published :
November 07, 2025, 11:33 IST
homerajasthan
Ground Report: स्ट्रीट लाइट नहीं…सड़क पर बिछी मौत! हर कदम पर खतरा,प्रशासन सोया



