Rajasthan

Ground Report : सड़कें बनीं मौत का जाल… बाड़मेर-जैसलमेर हाइवे पर लोकल18 की पड़ताल में खुला खौफनाक सच!

Last Updated:November 08, 2025, 21:17 IST

Rajasthan Road Accidents Ground Report : राजस्थान में सड़क हादसे लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं. बीते कुछ दिनों में प्रदेशभर में हुई दुर्घटनाओं ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है. सवाल उठता है  क्या हमारी सड़कें और ट्रैफिक व्यवस्था वाकई सुरक्षित हैं या फिर हर सफर अब एक जोखिम बन चुका है? इसी सच्चाई को परखने के लिए लोकल18 टीम ने की बाड़मेर शहर की सड़कों की पड़ताल की है. 

बाड़मेर. प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कोई न कोई परिवार अपनों को खो रहा है, लेकिन सवाल वही है कि सड़कें कितनी सुरक्षित हैं? इसी सवाल का जवाब खोजने के लिए लोकल18 टीम ने बाड़मेर-जैसलमेर-जालौर हाइवे पर पड़ताल की तो कई चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. इसी हाइवे पर पुलिस ने अतिक्रमण हटाने के लिए टीमें भी बनाई थीं, लेकिन हालत आज भी जस के तस बने हुए हैं.

राजस्थान में सड़क हादसे लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं. बीते कुछ दिनों में प्रदेशभर में हुई दुर्घटनाओं ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है. सवाल उठता है कि क्या हमारी सड़कें और ट्रैफिक व्यवस्था वाकई सुरक्षित हैं या फिर हर सफर अब एक जोखिम बन चुका है? इसी सच्चाई को परखने के लिए लोकल18 टीम ने बाड़मेर शहर की सड़कों की पड़ताल की.

सड़क सुरक्षा की हकीकत उजागरलोकल18 टीम ने बाड़मेर-जैसलमेर हाइवे के नवले की चक्की से सिणधरी सर्किल होते हुए चौहटन सर्किल और वहां से वापस सिणधरी सर्कल तक करीब 12 किलोमीटर के रास्ते की जांच की. कैमरे में जो तस्वीरें कैद हुईं, उन्होंने सड़क सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी. कहीं टूटी हुई सड़कें हैं, कहीं बिना संकेतक बोर्ड के मोड़, तो कहीं गलत दिशा से आते वाहन हर वक्त हादसे को न्योता दे रहे हैं. कई जगहों पर सर्विस लेन पर अतिक्रमण, पार्क किए गए भारी वाहन और अवैध कट ऐसे खतरे हैं जो हर रोज हादसों का कारण बन रहे हैं.

हाइवे पर खुलेआम नियमों की अनदेखीसर्विस लेन और हाइवे पर भारी वाहन यूं ही खड़े हैं जैसे यह कोई पार्किंग स्थल हो. डंपर, ट्रक और लोडिंग वाहन जगह-जगह खड़े नजर आए. हाइवे पर ही टायर बदलना हो या सवारियां उतारनी हों, किसी नियम का पालन नहीं किया जाता. चालक का फैसला ही सड़क का कानून बन गया है. चौहटन चौराहे की तरफ सर्विस रोड पर जेसीबी और बड़ी क्रेनों की कतार लगने से यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. यही हाल बाड़मेर-सिणधरी सड़क मार्ग का भी है, जहां घंटों तक खड़ी निजी बसें हर वक्त हादसे को न्योता दे रही हैं.

Anand Pandey

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें

Location :

Barmer,Rajasthan

First Published :

November 08, 2025, 21:17 IST

homerajasthan

सड़कें बनीं मौत का जाल… बाड़मेर-जैसलमेर हाइवे पर पड़ताल में खुला खौफनाक सच!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj