ग्राउंड रिपोर्ट : फतेहसागर किनारे रातोंरात बदल रहा नजारा… जहां कल पानी लहराता था, वहां अब बनेगा इंटरनेशनल कोर्ट!

Last Updated:November 25, 2025, 16:16 IST
Khelo India Games Ground Report : बीच वॉलीबॉल कोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार करने के लिए गुजरात से समुद्र किनारे की मुलायम और महीन रेत मंगवाई गई है. खिलाड़ियों के लिए दो अलग-अलग ट्रैक तैयार किए गए हैं. इन मैदाने को बड़ी ही सुरक्षा और सावधानी के साथ ठीक उसी तर्ज पर तैयार किया जा रहा है जैसा आमतौर पर समुद्र के करीब होता है
उदयपुर. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सफल आयोजन को लेकर उदयपुर में तैयारियाँ युद्धस्तर पर जारी हैं. प्रशासन और खेल विभाग की टीमें लगातार निरीक्षण कर रही हैं और हर खेल स्थल को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित किया जा रहा है. इस विशेष आयोजन के तहत राजस्थान को बीच वॉलीबॉल की मेजबानी मिली है और यह पहला अवसर है जब इस स्तर पर बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता उदयपुर में आयोजित की जाएगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहसागर झील किनारे महाकाल मंदिर परिसर में विशेष बीच वॉलीबॉल कोर्ट तैयार किया जा रहा है जहां देशभर की कुल 16 टीमें भाग लेंगी. इनमें 8 पुरुष वर्ग तथा 8 महिला वर्ग की टीमें शामिल होंगी.
गुजरात से लाई जा रही है 700 टन मुलायम रेतबीच वॉलीबॉल कोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार करने के लिए गुजरात से समुद्र किनारे की मुलायम और महीन रेत मंगवाई जा रही है. खिलाड़ियों के लिए दो अलग-अलग ट्रैक तैयार किए गए हैं और मैदान को बेहद सावधानी के साथ ठीक उसी तरह विकसित किया जा रहा है जैसा समुद्र तट पर होता है. समुद्र जैसा माहौल देने के लिए फतेहसागर झील किनारे यह विशेष मैदान तैयार किया जा रहा है ताकि खिलाड़ियों को वास्तविक बीच वॉलीबॉल का अनुभव मिल सके.
अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी- खिलाड़ियों और सुरक्षा पर विशेष ध्यानजिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल के अनुसार महाकाल मंदिर के पीछे स्थित मैदान का समतलीकरण कार्य पूरा हो चुका है और रेत बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही संपूर्ण कोर्ट को अंतरराष्ट्रीय खेल मानकों के अनुरूप अंतिम रूप दिया जाएगा. इसके अलावा कयाकिंग और केनोइंग के लिए जलाशय क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है. खिलाड़ियों के अभ्यास क्षेत्र, कंट्रोल रूम और मेडिकल सहायता केंद्र भी स्थापित किए जा रहे हैं ताकि प्रतियोगिता के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
उदयपुर में जूडो, बीच वॉलीबॉल और कयाकिंग-केनोइंग की ये प्रतियोगिताएँ इस माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएँगी. यह पहला अवसर है जब उदयपुर इन खेलों की मेजबानी इतने बड़े स्तर पर कर रहा है, जिससे शहर की खेल पहचान और भी मजबूत होगी.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
November 25, 2025, 16:12 IST
homerajasthan
रातोंरात बदल रहा नजारा… जहां कल पानी लहराता था, वहां अब बनेगा इंटरनेशनल कोर्ट!



