ग्राउंड रिपोर्ट: केवल नाम का सुंदर नगर, 25 साल से नहीं बनी सडक, लोग बोले- अब भूख हड़ताल ही करना पड़ेगा

Last Updated:November 20, 2025, 08:53 IST
पाली ग्राउंड रिपोर्ट: पाली के सुंदर नगर मोहल्ले में 25 साल से सड़क निर्माण नहीं हुआ, जिससे इलाके की गलियां आज भी गड्ढों से भरी हुई है. सीवरेज लाइन तो बिछाई गई, लेकिन चैंबर ऊंचे होने से हादसों का खतरा बढ़ गया है. क्षेत्रवासी बार-बार शिकायत कर चुके हैं, मगर पांच बार सरकार बदलने के बावजूद समस्या जस की तस है. लोगों का कहना है कि हालात इतने खराब हैं कि टैक्सी और ऑटो चालक भी अंदर आने से कतराते हैं. अब स्थानीय निवासी भूख हड़ताल की चेतावनी दे रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
पाली. पिछले 25 साल में पांच बार सरकार बदल चुकी है, मगर नहीं बदली तो पाली के सुंदर नगर मोहल्ले की सड़कों की हालत. ढाई दशक बीत जाने के बाद भी सुंदर नगर की सड़कों की स्थिति जस की तस है. क्षेत्रवासी आज भी सड़कें बनवाने की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं, मगर कोई सुनने वाला नहीं है. पांच बार सरकारें बदल गईं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.
कॉलोनी वासियों की शिकायत है कि उनकी गलियों में पिछले करीब 25 साल से पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. सीवरेज लाइन बिछाई गई, लेकिन टूटी सड़कों पर सीवरेज चैंबर ऊपर उठे हुए हैं, जो आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं. इससे क्षेत्र के लोग परेशान हैं और कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं.
टैक्सी वाले दूर से ही हाथ जोड़ लेते हैं
क्षेत्रवासी सोहनलाल के अनुसार, 25 साल से सड़क का निर्माण नहीं हो रहा. सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. कई लोग इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ. कॉलोनी बसे हुए करीब 30 साल हो गए, लेकिन पक्की सड़क अभी तक नहीं बनी. खस्ताहाल सड़कें अब हादसों का कारण बन रही है. आलम यह है कि टैक्सी और ऑटो वाले इन गलियों में आने को तैयार नहीं होते.
भूख हड़ताल की दी चेतावनी
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
First Published :
November 20, 2025, 08:53 IST
homerajasthan
25 साल से नहीं बनी सुंदर नगर की सड़कें, लोग बोले- करेंगे सामूहिक भूख



