Ground Report: बेघरों के लिए उनका अपना घर ‘रैन बसेरा’, ठहरने, खाने की है नि:शुल्क सुविधा, ऐसे उठाएं फायदा
अलवर: खैरथल शहर में पुरानी अनाज मंडी स्थित संचालित रैन बसेरा में लोगों के ठहरने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है. नगर परिषद क्षेत्र खैरथल में संचालित यह एक ऐसा रेन बसेरा है जहां पर महिलाओं और पुरुषों को ठहरने की व्यवस्था की गई है. यहां आने वाले लोगों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है सभी सुविधा नि:शुल्क है. यह रैन बसेरा साधारण नहीं है, बल्कि सभी सुविधाओं से सुसज्जित है. रैन बसेरे के केयरटेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें 20 व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. वही जरूरत पड़ने पर अधिकतम 30 लोग भी रुक सकते हैं.
लोगों को नहाने के लिए रैन बसेरे में गर्म पानी की व्यवस्थारैन बसेरे में दिव्यांगों में वृद्ध जनों के लिए रूम हिटर, कंबल, धुली हुई चादर, रजाई सहित एलइडी टीवी की व्यवस्था की गई है. वहीं सर्दियों में आगंतुकों को के लिए गर्म पानी की सुविधा के लिए गीजर की व्यवस्था भी है.
रैन बसेरा में तीन शिफ्टों में 24 घंटे तैनात रहते हैं तीन कर्मचारीसर्दी के मौसम में लोगों को ठहरने के लिए परेशानी ना हो इसके लिए नगर परिषद द्वारा पुरानी अनाज मंडी में रैन बसेरा संचालित किया जा रहा है. यहां तीन लोगों की स्विफ्ट वाइज ड्यूटी लगाई हुई है. यहां समय-समय पर नगर परिषद के अधिकारी भी निरक्षण करते रहते हैं.
रैन बसेरे के पास खाने के लिए अन्नपूर्णा रसोई की सुविधारैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों के लिए अन्नपूर्णा रसोई से भजन की व्यवस्था है जो रैन बसेरे से आधा किलोमीटर से भी कम दूरी पर रेलवे फाटक के पास स्थित है. यहां पर रोजाना रैन बसेरे के लोगों को लगाकर 80 से 90 लोग खाना खाते हैं. यहां पर दो शिफ्टों में लोग खाना खाते हैं. सुबह की शिफ्ट में सुबह 8 से 3 बजे तक वहीं शाम की शिफ्ट में शाम 5 से रात 8 तक लोग भोजन करते हैं.
Tags: Alwar News, Local18, Rajasthan government
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 23:57 IST