Rajasthan

Ground Report: This Sikar road is notorious for its heavy traffic, and it can take two hours for funeral processions and ambulances to pass through.

Last Updated:October 11, 2025, 23:58 IST

Sikar News: सीकर के मोचीवाड़ा तहसील रोड पर ट्रैफिक जाम गंभीर समस्या बन गई है, व्यापार प्रभावित हैं, दीपावली पर हालात और बिगड़े, लोग प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं.

ख़बरें फटाफट

सीकर. शिक्षा नगरी सीकर में ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां मोचीवाड़ा क्षेत्र की तंग गलियों में आए दिन जाम लग जाता है, जिससे आम लोगों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है. जैसे-जैसे दीपावली का त्यौहार नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ट्रैफिक की स्थिति और बिगड़ती जा रही है. मोचीवाड़ा तहसील रोड की गलियां इतनी संकरी हैं कि एक छोटा वाहन भी बड़ी मुश्किल से गुजर पाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पूरे साल यही हाल रहता है और त्योहार के समय तो हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं.

स्थानीय निवासियों का कहना है कि लगातार ट्रैफिक जाम के चलते कई लोगों ने अपने व्यापार तक बंद कर दिए हैं. मोचीवाड़ा तहसील रोड अब ट्रैफिक जाम के लिए पूरे शहर में बदनाम हो चुकी है. लोग यहां खरीदारी करने से बचते हैं, जिसके कारण दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम के दौरान आए दिन झगड़े तक हो जाते हैं और कई बार स्थिति तनावपूर्ण हो जाती है.

ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आई हकीकतलोकल 18 की टीम जब मौके पर पहुंची तो स्थिति वाकई गंभीर मिली. मात्र 500 मीटर की दूरी तय करने में 30 मिनट से अधिक का समय लग गया. लोगों ने प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए बताया कि कई बार ज्ञापन देने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं निकला है. व्यापारी राजेश कुमार सोनी ने बताया कि मोचीवाड़ा तहसील रोड पर 24 घंटे ट्रैफिक जाम बना रहता है. उन्होंने कहा कि पास ही श्मशान घाट है, जहां से शव यात्रा का निकलना भी मुश्किल हो जाता है. कई बार एंबुलेंस तक फंस जाती हैं, जिससे मरीज की जान पर खतरा तक बन जाता है.

पार्किंग व्यवस्था की भारी कमीव्यापारियों ने बताया कि मोचीवाड़ा रोड पर वाहन पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है. ग्राहक वाहन सड़क पर ही खड़ा कर खरीदारी करने लगते हैं, जिससे जाम और बढ़ जाता है. कई बार ग्राहकों और दुकानदारों के बीच बहस भी हो जाती है. लगातार जाम के कारण लोग अब इस रास्ते से गुजरना भी पसंद नहीं करते हैं. खरीदारी में भी गिरावट देखने को मिल रही है.

स्थायी समाधान की मांग तेजपूर्व पार्षद और व्यापारी बजरंग लाल ने कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को राहत देनी चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि मोचीवाड़ा तहसील रोड को चौड़ा किया जाए या इसे वन-वे मार्ग घोषित किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि कम से कम दीपावली तक अस्थाई रूप से एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तैनाती जरूरी है ताकि व्यापारियों और स्थानीय लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े.

Anand Pandey

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें

नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें

Location :

Sikar,Rajasthan

First Published :

October 11, 2025, 23:58 IST

homerajasthan

500 मीटर की दूरी तय करने में 30 मिनट…भयंकर ट्रैफिक के कारण बदनाम है ये सड़क!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj