‘हर लड़की किसी की बेटी, पोती, बहन…’, श्रीलीला के साथ क्या हुआ गलत? दर्ज करवाया मामला, ऑफिसर करेंगे कार्रवाई

Last Updated:December 17, 2025, 17:51 IST
श्रीलीला ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौढ़ा नोट लिखा है. उन्होंने फैंस और फॉलोवर्स से अपील है कि वह एआई का सही इस्तेमाल करें. उन्होंने यह भी कहा कि मामले से जुड़े ऑफिसर्स आगे की कार्रवाई करेंगे.श्रीलीला ने किसी घटना का जिक्र नहीं किया है, लेकिन उनकी पोस्ट उनके साथ हुई किसी असभ्य या डीपफेक घटना का हिंट देती है.
ख़बरें फटाफट
श्रीलीला ने ‘पुष्पा 2’ से पॉपुलैरिटी हासिल की. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sreeleela14)
मुंबई. ‘पुष्पा 2’ फेम श्रीलीला ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के गलत इस्तेमाल पर चिंता जताई है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा नोट शेयर किया और सभी से एआई का गलत इस्तेमाल न करने की अपील की. उन्होंने कहा कि तकनीक का मकसद इंसान की जिंदगी को आसान बनाना है, न कि उसे और मुश्किल करना. उन्होंने लिखा, “मैं हाथ जोड़कर हर सोशल मीडिया यूजर से निवेदन करती हूं कि एआई से बने नॉनसेंस को सपोर्ट न करें.”
श्रीलीला ने आगे लिखा, “टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल और उसका दुरुपयोग करने में फर्क है. मेरी नजर में, तकनीक में हो रहे बदलाव जिंदगी को आसान बनाने के लिए हैं, न कि उसे और जटिल करने के लिए. हर लड़की किसी की बेटी, पोती, बहन, दोस्त या सहकर्मी होती है, चाहे उसने आर्ट को अपना प्रोफेशन ही क्यों न चुना हो. हम ऐसी इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते हैं, जहां खुशी फैले और हमें भरोसा हो कि हम सुरक्षित माहौल में हैं.”
श्रीलीला का अपीला वाला पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sreeleela14)
श्रीलीला ने आगे लिखा, “मेरे बिजी शेड्यूल की वजह से मुझे ऑनलाइन हो रही कई चीजों की जानकारी नहीं थी, इसके लिए मैं अपने शुभचिंतकों की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह बताया. मैंने हमेशा चीजों को हल्के में लिया और अपनी ही दुनिया में रही, लेकिन यह वाकई बहुत परेशान करने वाला और दुखद है.”
श्रीलीला ने बताया मामले से जुड़े अधिकारी एक्शन लेंगे
श्रीलीला ने आगे लिखा, “मैं देख रही हूं कि मेरे कई साथी भी इसी से गुजर रहे हैं, इसलिए मैं सबकी तरफ से बात कर रही हूं. गरिमा और विश्वास के साथ, और अपनी ऑडियंस पर भरोसा रखते हुए, मैं आप सबसे कहती हूं कि हमारे साथ खड़े रहें. अब आगे की कार्रवाई संबंधित अधिकारी करेंगे.” इस पोस्ट से लगता है कि किसी ने श्रीलीला की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किया है, लेकिन उन्होंने किसी खास घटना का जिक्र नहीं किया.
श्रीलीला पोस्ट कर हुईं अनकंफर्टेबल
श्रीलीला ने बाद में अपनी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “ईमानदारी से कहूं तो इस तरह बात करना मुझे असहज करता है, लेकिन उम्मीद है कि इसका मकसद पूरा होगा.” बात करें वर्क फ्रंट की तो श्रीलीला जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ अनटाइटल्ड रोमांटिक फिल्में नजर आएंगी. शुरुआत में इस फिल्म को ‘आशिकी 3’ कहा जा रहा था, लेकिन अभी तक इसका नाम तयह नहीं हो पाया है
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
December 17, 2025, 17:51 IST
homeentertainment
‘हर लड़की किसी की बेटी, बहन…’, श्रीलीला के साथ क्या हुआ गलत? बयां किया दर्द



