महला रोड पर गूंजी टैंकों की गड़गड़ाहट, भारतीय सेना ने जयपुर में दिखाया अपनी ताकत का ट्रेलर

महला रोड पर गूंजी टैंकों की गड़गड़ाहट, भारतीय सेना ने जयपुर में दिखाया अपनी…
Grand Rehearsal: देशभक्ति के रंग में रंगी गुलाबी नगरी जयपुर में 78वें आर्मी डे परेड को लेकर महला रोड से लेकर भवानी निकेतन कॉलेज और सवाई मानसिंह स्टेडियम तक का माहौल पूरी तरह देशभक्ति मय हो चुका है. 15 जनवरी को होने वाले भव्य कार्यक्रमों के लिए आर्मी जवानों की फुल ड्रेस रिहर्सल जोर-शोर से चल रही है. खासतौर पर जगतपुरा महला रोड पर रिहर्सल देखने के लिए लोगों का भारी हुजूम उमड़ रहा है. जवानों की कदमताल. टैंकों की गड़गड़ाहट और ध्रुव. चीता व चेतक हेलीकॉप्टरों के फ्लाई पास्ट से पूरा आसमान गूँज उठा है. रिहर्सल देखने के लिए लोग सुबह 8 बजे ही परेड स्थल पर पहुँच रहे हैं. जिनमें स्कूली बच्चे और युवा सबसे अधिक संख्या में शामिल हैं.
homevideos
महला रोड पर गूंजी टैंकों की गड़गड़ाहट, भारतीय सेना ने जयपुर में दिखाया अपनी…




