Rajasthan

Ground Story: थम नहीं रहा विवाद, गुस्साए कार्यकर्ताओं ने निकाला ‘अंबेडकर सम्मान मार्च’, मांगा गृह मंत्री का इस्तीफा

 पाली. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता अब सड़कों पर उतर आए है. पाली में बकायदा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पद से बर्खास्त करने और संसद सदस्यता समाप्त करने की मांग तक कर डाली. पाली में इसको लेकर सम्मान मार्च निकाला. कांग्रेस कार्यकर्ता अंबेडकर सर्किल पर जुटे. यहां से पैदल रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस मार्च को भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च नाम दिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए जिन्होंने अपना विरोध जताया.

अमित शाह को पद से बर्खास्त करने की मांगकांग्रेस जिला महासचिव रफीक चौहान ने कहा कि अंबेडकर सर्किल पर जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा. इसमें अमित शाह को पद से बर्खास्त करने की मांग की गई थी.

माल्यापर्ण कर फिर निकाला मार्चबाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला गया. अम्बेडकर सर्कल से कांग्रेस द्वारा जन मार्च निकाला गया. अंबेडकर सर्कल से पैदल मार्च रवाना हुआ जो कलेक्ट्रेट तक जाकर सम्पन्न हुआ. इस मार्च से पहले अंबेडकर सर्किल पर जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद मार्च निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई.

विधायक और कांग्रेस नेता रहे मौजूदजिलाध्यक्ष अजीज दर्द, पाली विधायक भीमराज भाटी, प्रदेश महासचिव भूराराम सीरवी, शिशुपालसिंह राजपुरोहित, डिंपल राठौर, सुमेरपुर प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा, सेवादल प्रदेश महासचिव मोहन हटेला, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम हकीम भाई, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव नीलम बिड़ला, रोहट ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी सिंह राजपुरोहित, बाली ब्लॉक अध्यक्ष यशपाल सिंह शिवतलाव, महिला जिलाध्यक्ष ऐश्वर्या सांखला, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोवर्धन देवासी, पूर्व महासचिव अरूण जोशी, पंचायत राज जिलाध्यक्ष मदनसिंह जागरवाल, संगठन महामंत्री भंवर राव, प्रकाश सांखला, ताराचंद टांक, आमीन अली रंगरेज मौजूद रहे.

Tags: Amit shah bjp, Congress leader, Dr. Bhim Rao Ambedkar, Home Minister Amit Shah, Local18, Pali news

FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 22:25 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj