बालकनी या छत पर चेरी उगाएं – Grow Cherry at Home Balcony/ Terrace

Last Updated:December 01, 2025, 09:54 IST
Grow Cherry at Home Balcony: घर की बालकनी या छत पर चेरी उगाना चुनौतीपूर्ण तो है, लेकिन सही मिट्टी, प्रतिदिन 6-8 घंटे की धूप, संतुलित पानी और जैविक खाद देने पर यह बेहद फायदेमंद हो सकता है. बड़े पॉट का उपयोग करने और नियमित देखभाल से पौधा स्वस्थ रहता है, जिससे आप 2-3 साल में ही सालभर ताजे, मीठे फल प्राप्त कर सकते हैं.
घर के अंदर चेरी का पेड़ उगाना एक फलदार प्रयास है जो आपकी मेहनत का स्वादिष्ट इनाम देता है. हालाँकि यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है और इसमें नींबू के पेड़ों से अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है, लेकिन सही तरीका जानने पर यह एक बेहद फायदेमंद अनुभव हो सकता है. सही देखभाल, उचित प्रकाश और तापमान सुनिश्चित करके आप अपने घर को एक छोटे फलदार बगीचे में बदल सकते हैं.

घर के अंदर चेरी का पेड़ उगाने के लिए बाहर उगने वाले ऊँचे चेरी के पेड़ों की तुलना में आपको बौनी और स्व-फलदायी किस्मों की आवश्यकता होगी. ये पेड़ छोटे होते हैं और गमले में उगाने के लिए उपयुक्त होते हैं. इनकी ऊँचाई आमतौर पर 4-6 फीट तक रहती है. हालाँकि, ध्यान रखें कि अधिकतर चेरी के पेड़ों को फल लगने के लिए परागण (Pollination) हेतु दूसरे पेड़ की ज़रूरत होती है, भले ही किस्म बौनी हो, लेकिन स्व-फलदायी किस्में कम मेहनत में फल दे सकती हैं.

चेरी के पेड़ को उगाने के लिए आपको कम से कम 15-20 इंच चौड़ा और गहरा गमला चुनना चाहिए. इस बर्तन में जल निकासी के लिए नीचे छेद होना ज़रूरी है. लकड़ी या मोटे टेराकोटा के गमले अच्छे रहते हैं, क्योंकि ये तापमान को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं. चेरी के पेड़ों को अच्छी जल निकासी वाली उपजाऊ मिट्टी पसंद है. आम गमले की मिट्टी काम कर सकती है, लेकिन उसमें थोड़ा कम्पोस्ट और पर्लाइट मिला दें तो बेहतर है. मिट्टी का pH 6.0 से 6.5 के बीच होना चाहिए.
Add as Preferred Source on Google

पौधे की रोपाई के लिए सबसे पहले गमले के तले में छोटे पत्थर या जल निकासी वाली ट्रे लगा दें. इसके बाद गमले को मिट्टी से भरें और बीच में पौधे के लिए जगह बनाएँ. पौधे को अपने मूल कंटेनर से सावधानीपूर्वक निकालकर गमले में रखें और चारों ओर मिट्टी भर दें. सबसे महत्वपूर्ण है कि पेड़ को ऐसी जगह रखें जहाँ इसे कम से कम 6-8 घंटे की पूरी धूप मिल सके, ताकि यह अच्छी तरह से विकसित हो और फल दे.

मिट्टी को नम रखें लेकिन गीला नहीं. पानी देने से पहले उंगली को मिट्टी में डालकर चेक करें. अगर ऊपर की एक इंच मिट्टी सूखी लगे, तो पानी दें. जाड़ों में पानी कम कर दें. पोषण के लिए, फलों के पेड़ों के लिए बनी हुई तरल खाद हर 2-3 हफ़्ते में दें, लेकिन सर्दियों में खाद देना बंद कर दें. पेड़ को स्वस्थ रखने के लिए सर्दियों के अंत में या वसंत की शुरुआत में मृत या अत्यधिक घनी शाखाओं की छँटाई (Pruning) करें. यह नियमित देखभाल आपके पेड़ को अच्छी तरह विकसित होने में मदद करेगी.

घर के अंदर चेरी के पेड़ पर कीटों का ख़तरा कम होता है, लेकिन फिर भी एफिड्स (Aphids), माइल्ड्यू (फफूँदी) जैसी समस्याएँ हो सकती हैं. इन समस्याओं से बचाव के लिए नीम के तेल का स्प्रे एक प्राकृतिक और प्रभावी उपाय है. नियमित रूप से पत्तियों की जाँच करते रहें ताकि किसी भी समस्या की पहचान शुरुआती चरण में ही हो जाए और पेड़ को स्वस्थ रखा जा सके.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 01, 2025, 09:54 IST
homelifestyle
बालकनी या छत पर उगाएं चेरी, हर सीजन में पाएं मीठे फल, बस अपनाएं यह आसान तरीका



