अपने घर के किचन गार्डन में उगाएं यह विदेशी फल, एक साल में आएगा फ्रूट, जानें देखभाल का आसान तरीका

Last Updated:November 10, 2025, 09:55 IST
Dragon Fruit Farming Tips: ड्रैगन फ्रूट अब सिर्फ खेतों में नहीं, बल्कि घर के किचन गार्डन और छतों पर भी उगाया जा सकता है. यह कैक्टस प्रजाति का फल है, जिसे बहुत कम पानी और धूप की जरूरत होती है. एक साल में पौधे पर फल आने लगता है और एक पौधा 5 से 6 किलो तक फल दे सकता है. विटामिन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर यह फल पाचन, इम्यूनिटी और त्वचा के लिए बेहद लाभदायक है.
अगर आप अपने घर के किचन गार्डन में कुछ नया और खास उगाना चाहते हैं, तो ड्रैगन फ्रूट एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह विदेशी फल दिखने में जितना सुंदर होता है, उतना ही फायदेमंद भी है. इसकी खास बात यह है कि अगर सही तरीके से इसकी देखभाल की जाए तो एक साल में ही पौधे पर फल आने लगते हैं. गर्म इलाकों में यह फल आसानी से पनप जाता है और बहुत कम जगह में भी लगाया जा सकता है.

ड्रैगन फ्रूट मूल रूप से दक्षिण अमेरिका का फल माना जाता है, लेकिन अब भारत के कई हिस्सों में इसकी खेती होने लगी है. खासतौर पर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में किसान इसे उगाकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. अब लोग इसे अपने घरों की छतों, बालकनी या छोटे गार्डन में भी लगाने लगे हैं. इसका पौधा दिखने में कैक्टस जैसा होता है, इसलिए इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती.

अगर आप भी अपने घर में ड्रैगन फ्रूट लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए रेतीली और जल निकासी वाली मिट्टी सबसे अच्छी रहती है. आप चाहे तो पुराने गमलों या बड़े प्लांटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. पौधा लगाने के लिए इसकी कलम (कटिंग) ली जाती है, जिसे मिट्टी में 2-3 इंच तक गाड़ दिया जाता है. करीब 20 से 25 दिन में इसकी जड़ें निकल आती हैं और धीरे-धीरे पौधा बढ़ने लगता है.

ड्रैगन फ्रूट को सीधी धूप बहुत पसंद होती है, इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां सूरज की रोशनी रोजाना कम से कम 5-6 घंटे तक पहुंचे. ज्यादा पानी देने से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं, इसलिए हफ्ते में दो बार हल्का पानी देना ही काफी होता है. गर्मियों में हल्का स्प्रे करना पौधे को ताजगी देता है.

सही देखभाल की जाए, तो पौधा लगभग एक साल में फल देना शुरू कर देता है.इसके फूल रात में खिलते हैं और सुबह तक मुरझा जाते हैं. फूल आने के 30 से 40 दिन के अंदर फल तैयार हो जाता है. एक पौधा साल में करीब 5 से 6 किलो तक फल दे सकता है. ड्रैगन फ्रूट में कैल्शियम, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद हैं.

ड्रैगन फ्रूट के नियमित सेवन से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है, पाचन तंत्र मजबूत होता है और त्वचा पर ग्लो आता है.यह फल वजन कम करने वालों के लिए भी अच्छा विकल्प माना जाता है, क्योंकि इसमें कैलोरी बहुत कम होती है. इसके सेवन से इम्यूनिटी भी बढ़ती है और शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद मिलती है.
First Published :
November 10, 2025, 09:55 IST
homeagriculture
अपने घर के किचन गार्डन में उगाएं यह विदेशी फल, जानें देखभाल का आसान तरीका



