National
Gruesome Murder Of Two Students In Manipur They Missing From A Shop In July | मणिपुर में सामने आया वीभत्य हत्याकांड, दो छात्रों का धड़ से काटा सिर

नई दिल्लीPublished: Sep 26, 2023 12:44:03 pm
मणिपुर हिंसा की एक वीभत्स तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में लापता दो बच्चों की हत्या कर दी गई है। यह बच्चे जुलाई में हिंसा के बीच लापता हो गए थे।
,,
मणिपुर हिंसा की एक वीभत्स तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में लापता दो बच्चों की हत्या कर दी गई है। यह बच्चे जुलाई में हिंसा के बीच लापता हो गए थे। हिंसा के बीच इनकी कोई खबर नहीं थी। इंटरनेट सुविधा शुरू होते ही दोनों छात्रों के मौत की तस्वीर वायरल हो रही है। दोनों का संबंध मैतई समुदाय से है। इसमें से एक 17 वर्षीय हिजाम लिनथोइंगंबी और दूसरा 20 साल के फिजाम हेमजीत का शव है। मणिपुर पुलिस ने कहा है कि उन दोनों के शव अभी उन्हें नहीं मिले हैं। वीभत्स तस्वीरों के नुमाया होने के बाद लोगो में काफी आक्रोश है।